जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता किसानों को चिंता की जरूरत नहीं-उपसंचालक कृषि 


        सिंगरौली । उपसंचालक कृषि श्री आशीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में रबी सीजन हेतु यूरिया की उपलब्धता लगातार कराई जा रही है। 9 दिसम्बर 2019 तक जिले को लगभग 670 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिसका वितरण लगातार किसानों को किया जा रहा है। शासन स्तर से रैक प्लान के अनुसार 10 दिसम्बर 2019 तक 350 मैट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो जायेगा। इस प्रकार जिले में यूरिया के भरपूर उपलब्धता है एवं किसान भाइयों को लगातार यूरिया प्रदान किया जा रहा है।   उन्होने ने बताया कि कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि यूरिया का वितरण जिले के किसानों को पी.ओ.एस. मशीन द्वारा किया जाये। सभी मार्कफेड के गोदाम, सहकारी समितियां एवं निजी विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि सिंगरौली जिले के अलावा अन्य जिले के किसानों को यूरिया न दिया जाये। उन्होने बताया कि यदि ऐसा पाया गया तो संबंधितो के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिले से लगी सीमाओं में सड़क मार्ग द्वारा यूरिया जिले से बाहर न जा सके। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि यूरिया का वितरण शासन द्वारा निर्धारित दर पर एवं नियम अनुसार किया जाये।     यूरिया के वितरण के लिये वहीं के आधार पर प्रति एकड़ 2 बोरी यूरिया के मान से ही अनिवार्यता प्रविष्टि  किया जाये। उपसंचालक कृषि श्री  पाण्डेय ने किसान भाइयों से अपील कि है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। सभी किसान भाइयों को आवश्यकता अनुसार यूरिया प्रदान की जायेगी। उन्हें चिंता करने की जरूरत नही है।