जिले में पर्याप्त मात्रा में है यूरिया का भण्डारण


अफवाहो से बचे किसान भाई:- उप संचालक किसान कल्याण
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न, सिंगरौली । वर्तमान में जिले को यूयि की आपूर्ति निरंतर हो रही है, रबी 2019-20 हेतु अभी तक 1679 मैट्रिक टन के विरूद्ध अभी तक सहकारिता में 1387 एवं निजी विक्रेताओं के यहां 292 मैट्रिक टन इस प्रकार कुल 1679  मैट्रिक टन यूरिया का भण्डारण होकर 1544 मैट्रिक टन वितरण किया जा चुका है। 
 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग ने  किसान भाइयों से अपील किया है कि घबराहट में अनावश्यक रूप से यूरिया का भण्डारण नही करें गेहू के लिये प्रथम ट्राप ड्रेसिंग के लिये लगने वाला आधा यूरिया ही क्रय करें तथा शेष द्वितीय ट्राप ड्रेसिंग के लिये आगामी 15 दिवस के पश्चात क्रय करे।।
 उन्होने बताया कि यूरिया की सुलभ व्यवस्था के लिये प्रत्येक सहकारी समिति एवं निजी विक्रेताओं के यहां वितरण हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यिटी भी लगायी जा चुकी है। यदि कृषक सेवा सहकारी समिति अथवा निजी विक्रेताओं या मार्कफेड कही भी खाद लेने जाते है तो साथ में अपना आधार कार्ड एवं भूमि का दस्तावेज साथ लेकर जाये। शासन द्वारा यूरिया,डी.ए.पी. की विक्री पी.ओ.एस. मशीन द्वारा किया जाना निर्धारित किया जाना है। किसी भी स्थिति में बगैर पी.ओ.एस. मशीन के यूरिया,डी.ए.पी. नही दी जानी है। अत: असुविधा से बचने के लिये आधार कार्ड एवं जमीनी कागजात भी साथ में रखे एवं दुकानदार  या समिति पर मागे जाने पर अवश्य दिखाये। साथ ही विक्रेता बधुओं से अपील है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का कडाई से पालन सुनिश्चित करें।