जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक से भाकपा ने किया शिकायत


जिले में नहीं रुक रहा नशे का कारोबार, प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं: संजय नामदेव
सिंगरौली। जिले में अवैध शराब, गांजा, चरस व हिरोईन का कारोबार खुलेआम चल रहा है जिससे क्षेत्र के युवा, लड़कियों के साथ छेड़छाड़, बलात्कार व हत्या जैसे संगीन अपराध हो रही है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रोक लगाने हेतु भाकपा ने   पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में शिकायत की। 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य परिषद सदस्य व अखिल भारतीय नौजवान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड संजय नामदेव ने कहा कि जिले में इन दिनों नशे का कारोबार बेखौफ चल रहा है। नशीले पदार्थ जैसे कोरेक्स अफीम चरस स्पास्मो तरह-तरह के नशीले पदार्थ खुलेआम बिक रहे जिसका सेवन छोटे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक कर रहे हैं इसका सेवन करने से लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और अपने परिवार में मारपीट करने लगते हैं और कभी-कभी इससे खूनी संघर्ष भी हो चुका है। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूर पर स्थित नंद गांव महुआ मोड़ जहां पर दुकानों में खुलेआम बिक रहे नशीले पदार्थ वहां आसपास से गुजरने वाले छात्र-छात्रा जो अपने विद्यालय के लिए रोजाना निकलते हैं जब उसकी नजरें उन दुकानों पर पड़ती है तो वह हैरान हो उठते हैं और आपस में चर्चा करने लगते हैं कि यह क्या है जिसे पीने के बाद लोग मारपीट करना चालू कर देते हैं और अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं तरह तरह की बात उत्पन्न होने लगती है। पिछले दिनों नशे के कारण कोतवाली थाना के नवगयी गांव में रात को नशे में धुत दो युवक पानी पाउच लेने दुकान पर गए हुए थे जहां पर दुकान से लगभग 200 मीटर दूरी पर पानी पीने वाला एक नल लगाया गया है जहां पर उस महिला को ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।