जिला गौ पालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक हुई आयोजित 


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के पंजीकृत क्रियाशील गौ शालाओ को आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदान हेतु जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान गौ-शालाओं को आर्थिक अनुदान सहायता प्रदान हेतु राशि आवंटन विषय पर चर्चा की गई। एव अनुदान राशि 20 रूपये प्रति गौवंश प्रति दिवस में से राशि रूपयें 15 रूपयें चारा भूसा हेतु एवं 5 रूपयें पशु आहार सुदान हेतु स्वीकृत प्रदान की गई। तथा जिले में निर्माणाधीन गौ- शालाओ के निर्माण कार्य के प्रगति पर चर्चा की गई। वही श्रीराम गौ सवंर्धन गौ सेवा समिति बिलकुनिया विकास खण्ड चितरंगी जिला सिंगरौली को गोबर से लकड़ी एवं गमला निर्माण हेतु प्रदाय राशि विषय पर चर्चा की गई। वही आगामी वित्तिय वर्ष 2020 एवं 21 में जिले में गौ शाला निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य एवं प्रस्तावित स्थलो विषय पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, पूर्व विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा डा. बीपी तिवारी, उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेंय, कार्यपालन यंत्री श्री  नायक आदि उपस्थित रहे।