झरकटिया में हुआ बाइक से एक्सिडेंट एक की हालत गम्भीर
काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। थाना चितरंगी अन्तर्गत ग्राम झरकटिया में बाइक से एक्सिडेंट के चलते चालक की हालत गम्भीर बतायी जाती है।
प्राप्त जानकारी अनुसार लोगों के द्वारा 100 डायल,108 पर लगाया गया फोन घंटों बीतने के बाद भी नहीं पहुंची कोई वाहन सेवा। ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्रामीणों द्वारा वाहन की व्यवस्था कर भेजा गया चितरंगी अस्पताल। मोटरसाइकिल चालक घायल व्यक्ति राजाराम सिंह गोंड़ ग्राम मोहगड़ी का बताया जा रहा है यूपी से घर जा रहे थे साथ में बैठे राम विचारे सिंह गोंड़ पिता राधन सिंह गोंड़ निवासी चरका थाना जुगैल यूपी को हल्की चोट आना बताया जा रहा है।