झारखंड चुनाव नतीजे: पीएम नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- उठाते रहेंगे जनता के मुद्दे


 


नई दिल्ली
झारखंड में शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाले गठबंधन को बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयास की सराहना भी की है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को सालों तक प्रदेश की सेवा का अवसर मिला और लोगों से जुड़े मुद्दे उठाती रहेगी। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी हार स्वीकार करते हुए कहा है कि पार्टी झारखंड के विकास के लिए काम करती रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड चुनाव नतीजों की तस्वीर साफ होने के बाद दो ट्वीट किए। पीएम ने पहले ट्वीट में हेमंत सोरेन को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'झारखंड चुनाव में जीत के लिए हेमंत सोरेन और जेएमएम नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई। प्रदेश सेवा के लिए उन्हें शुभकामनाएं।' पीएम ने अगले ट्वीट में झारखंड की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया कि पार्टी राज्य के विकास के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने लिखा, 'कई सालों तक सेवा के अवसर के लिए मैं झारखंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयास और कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं। हम आने वाले समय में राज्य की सेवा करते रहेंगे और लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे।'



यह भी पढ़ें: सीएम रघुबर बोले, बीजेपी नहीं यह मेरी हार होगी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में 9 रैलियों को संबोधित किया था। उन्होंने अपने सरकार के कामकाज को गिनाया और लोकसभा चुनाव की तरह पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की थी। 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिली थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

इससे पहली बीजेपी अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव के जनादेश का सम्मान करते हुए पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गठबंधन से मिली पराजय को स्वीकार करती है। शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों और घोषित परिणाम के आधार पर ट्वीट कर कहा, 'हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं।' 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना में शाम पांच बजे तक घोषित चुनाव परिणाम में बीजेपी 25 सीटों पर जीती है या आगे चल रही है। बीजेपी को 2014 में 37 सीटें मिली थीं।