जनसुनवाई में 170 लोगो ने अपनी समस्याओ से कलेक्टर को कराया अवगत



कई समस्याओं का मौके पर उपस्थित अधिकारियो से कलेक्टर ने कराया निराकरण


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  जिले के विभिन्न अंचलो से आये हुये 170 लोगो ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी को अपना आवेदन दिया। कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा सभी आवेदनो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुयें कई समस्याओं का निराकरण जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कराया गया। तथा जिन आवेदनो का निराकरण जनसुनवाई के दौरान नही हो पाया उनका समय सीमा के अंदर संबंधित विभाग के अधिकारियो को निराकरण करने का निर्देश दिया गया।       जनसुनवाई के दौरान ग्राम डोगरी के  लगभग 10 भूमि स्वामियो के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया कि हम लोगो की भूमियो का औद्योगिक कंम्पनी के द्वारा  अधिग्रहण की गई। जिसकी मुआवजा राशि कम है उन्होने कलेक्टर से अधिक मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। वही कुछ व्यक्तियो के द्वारा विवाह सहायता राशि नही मिलने की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि त्वारित कार्यवाही कर विवाह सहायता राशि के भुगतान की कार्यवाही करे। जनसुनवाई के दौरान जिले में कार्यरत विभिन्न कंम्पनियो में रोजगार दिलाये जाने, विद्युत बिल कम कराये जाने, सीमाकन कराये जाने से संबंधित आवेदन  प्राप्त हुये। वही गंभीर बिमारियो के ईलाज से संबंधित प्राप्त आवेदनो के संबंध में कलेक्टर के द्वारा मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि आवेदनो का परीक्षण कर आर्थिक सहायता राशि हेतु प्रकरण प्रस्तुत करे। इसके अलावा कई समस्याओं का निराकरण जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियो द्वारा किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर व्हीपी पाण्डेंय, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।