जन सरोकार और मीडिया विषय पर जनसंपर्क विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। जनसंम्पर्क संचालनलय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जन सरोकार और मीडिया विषय पर दिनांक 31 दिसम्बर 2019 को दोपहर 2 बजें दिन कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।   संगोष्ठी में उक्त विषय पर व्यख्यान होगा। एवं प्रदेश सरकार के उपलंब्धियो के संबंध में चर्चा की जायेगी।जनसम्पर्क अधिकारी बी.के शर्मा ने जिले के समस्त पंत्रकार साथियो से अपील किया है कि संगोष्ठी में समयानुसार पधार कर अपना अभिमत देवे।