जल निकासी के लिए नगर निगम टीम ने केशव नगर कॉलोनी में पहुँचकर किया निरीक्षण


वैढ़न,सिंगरौली।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 रैंकिंग में नगरनिगम सिंगरौली को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए  नगरनिगम के अधिकारी व स्वच्छता में कार्य कर रही टीमो द्वारा जोर - शोर से कार्य किया जा रहा है । शहर को स्वच्छ रखना , गंदगी हटाना , लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा शहर को कैसे स्वच्छ रखा जाए जिले वासियो से सुझाव व कई विषयों पर नगरनिगम टीम कार्य करने का प्रयास कर रही हैं ।आपको बता दे कि नगरनिगम कमिश्नर शिवेंद्र सिंह के निर्देशन व स्वच्छता समन्यवक अमित सिंह के मार्गदर्शन में जिले को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 रैंकिंग में जिले को नंबर वन लाने के लिए नगरनिगम की टीम कार्य कर रही है । इसी क्रम में केशव नगर कालोनी हीरावती हॉस्पिटल के पास जल भराव निकासी , गंदगी के कारण नालियां बजबजा रही थीं जिससे कॉलोनी में कई प्रकार की बीमारियां तथा लोगो का जीना मुश्किल हो रहा था ।नगर निगम की टीम जिसमे कार्यपालन यंत्री वी.पी. उपाध्याय , एसडीओ रत्नाकर गजभिये व टीम के साथ सुबह 8:00 बजे कालोनी में पहुँचकर जल भराव निकासी , गंदगी , नालियो का निरीक्षण किये । नगरनिगम द्वारा स्वच्छता को देखते हुए जिले के स्कूलों , कॉलेजो , जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है । जिलेवासियों ने नगरनिगम द्वारा किया जा रहे कार्यों की सराहना की है और लोगो ने आस्वस्त किया है कि हम सभी लोग मिलकर जिले को स्वच्छ रखेंगे और लोगो को भी जागरूक करेंगे कि गंदगी न करे , घर से निकले कचड़े को नगरनिगम की गाड़ियों में डालने का प्रयास करें , घर के बाहर , आसपास कचड़ा बिल्कुल न फेंके , नगरनिगम का सहयोग प्रदान कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास करें ।
इस मौके पर कार्यपालन यंत्री वी.पी. उपाध्याय , एसडीओ रत्नाकर गजभिये व टीम , केशव नगर कॉलोनी संरक्षक पूर्व सीएसपी गोविंद पाण्डेय , अध्यक्ष डॉ.डी.डी.मिश्रा , गोविंद पाण्डेय , डीएन सिंह , रंगबहादुर सिंह , उमेश गुप्ता , अनिल सिंह , कॉलोनी सदस्य , मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी तथा गोरेलाल शाह , कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।