हर क्लास को कवर करता है रेमण्ड: जोनल मैनेजर


मोरवा में द रेमण्ड शॉप का नया आउटलेट, शुभारंभ ०८ को
बैढ़न(सिंगरौली)। देश भर में हजार से ऊपर द रेमण्ड शॉप के आउटलेट सेवाएं दे रही हैं। रेमण्ड शॉप हर क्लास को कवर करती है। चाहे अमीर हो या गरीब रेमण्ड शॉप से निराश नहीं जाता। उक्त बातें मोरवा में द रेमण्ड शॉप के आउटलेट के उद्घाटन पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में रेमण्ड के जोनल मैनेजर (रिटेल) विक्रान्त नित्तनवरे ने कही। 
उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों से द रेमण्ड शॉप सिंगरौली जिले के वैढ़न में चल रहा है। लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुये तथा फीडबैक लेकर मोरवा में एक नया द रेमण्ड शॉप का शुभारंभ रविवार को मोरवा के सर्किट हाउस रोड पर होने जा रहा है। ज्ञात हो कि मोरवा में शुभारंभ होने वाले रेमंड शॉप का संचालन भी  जिले के वरिष्ठ व्यवसायी संजीव अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। वैढ़न में संचालित रेमंड शाप का भी संचालन श्री अग्रवाल के द्वारा ही किया जाता है। 
पत्रकार वार्ता में उपस्थित रेमण्ड रिटेल के सीनियर मैनेजर अभिषेक राईसा ने बताया कि कई दशक बीत जाने के बाद भी रेमण्ड ने आज तक क्वालिटी में किसी तरह का समझौता नहीं किया इसीलिए आज तक वह आम जनता की पहली पसंद बना हुआ है। उन्होने बताया कि भारत देश की कंपनी रेमण्ड के शॉप देश सहित विदेशों में भी हैं जो दुबई, यूएई, अमेरिका, बांग्लादेश सहित अनेकों देशों में इसकी शाखाएं मौजूद हैं। रेमण्ड शाप में आम आदमी की जरूरत की अनेकों वस्तुएं उपलब्ध हैं। शॉप में शूटिंग शर्टिंग से लेकर रेडीमेड की विशाल श्रृंखला मौजूद है तथा टाई सहित परफ्यूम तथा ब्लैंकेट से लेकर चादर तकिया तथा जरूरत की अनेको वस्तुएं उपलब्ध रहती हैं। 
पत्रकार वार्ता में उपस्थित रेमंड शॉप के संचालक संजीव अग्रवाल ने बताया कि पिछले दस वर्षो पूर्व उन्होने वैढ़न के तुलसी मार्ग में द रेमंड शॉप का शुभारंभ किया था शुरूआत से लेकर आज तक उन्हें ग्राहकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि रेमंड शॉप में १०० रूपये मीटर से लेकर दो लाख प्रति मीटर तक की शूटिंग शर्टिंग मौजूद है। रेमंड के प्रति सिंगरौलीवासियों के विश्वास का ही नतीजा है कि उनके द्वारा नया रेमंड शॉप मोरवा के सर्किट हाउस में शुभारंभ किया जा रहा है। कार्यक्रम में विक्रान्त नित्तनवरे जोनल मैनेजर रेमण्ड रिटेल, अभिषेक राईसा सीनियर मैनेजर रेमण्ड रिटेल, संजीव अग्रवाल, विनय कुमार सहित पत्रकार बन्धू मौजूद रहे।