हमे गर्व  है अपने सफाई मित्रो पर जो हम आज इस पायदान पर है:महपौर


नगर निगम में सफाई मित्र उतकृष्ट सेवा सम्मान समारोह आयोजित
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। हमे अपने सफाई मित्रो पर गर्व है कि आज हम इस मुकाम तक पहुचे है कि देश एवं प्रदेश में स्वच्छता रैकिंग में हम अव्वल स्थान प्राप्त  करने की दौड़ में शामिल है। उक्त आशय का उद्बोधन नगर निगम के सफाई मित्र उतकृष्ट सेवा संम्मान समारोह के दौरान नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त शिवेन्द्र सिंह, उपायुक्त आईडी सिंह, स्वच्छता अधिकारी आरपी वैश्य,सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, सिद्धार्थ सिंह,स्वच्छता प्रकोष्ठ के समन्वयक अमित सिंह, अशीष शुक्ला, समाजसेवी अवनीश द्विवेदी, की गरिमामय उपस्थिति रही।
    महापौर श्रीमती खैरवार ने कहा कि 2014 से स्वच्छता अभियान चल रहा है हमारे सफाई मित्रो ने जो कार्य किया है वह एक मिशाल है। आज हमारी रैकिंग देश में 51 वे स्थान एवं प्रदेश 21 वे स्थान पर है। उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे भी हम देश एवं प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करेगे। महापौर ने कहा कि हमारा यह विशाल परिवार हर कार्य में बड़चड़कर अपने दायित्वो का निर्वहन कर रहा है। उन्होने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना अहम सहयोग देने वाले शहरवसियो, विद्यालयो के छात्र छत्राओं, समाज सेवी संगठनो, रहवासी समितियो, व्यापारियो के प्रति भी अपना अभार जताया तथा आगे भी सहयोग देने की आशा की।
  वही नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस बार सफाई मित्रो के सहायोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे निर्धारित पूरे मापदण्डो के तहत हम सब मिल कर कार्य कर रहे है। मुझे उम्मीद है कि इस बार की रैकिंग में अपने नगर निगम का स्थान पहले पायदान पर होगा। उन्होने ने कहा कि आज शहर की सफाई व्यवस्था के साथ साथ कर्यालयीन सफाई व्यवस्था की जो ये नई चमक दिख रही है उसका पूरा श्रेय हमारे सफाई मित्रो को जाता है। श्री सिंह के द्वारा सभी सफाई मित्रो को अपनी हार्दिक सुभकामनाये दी गई। वही कहा कि सफाई मित्रो ने आम नगारिको को सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग रखने हेतु प्रेरित किया गया। जिसका परिणाम आज सुखद दिख रहा है। आगे भी आप सब के सहयोग से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगे।
सफाई मित्रो को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया संम्मानित
नगर निगम की महापौर श्रीमती खैरवार एवं निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा उतकृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रो को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर संम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक जेके सिंह, संतोष तिवारी, राजीव सिंह, सहित सफाई दरोंगा, सफाई मित्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।