हम सबको मिलकर अपने व्यवहार में परिर्वतन लाना होगा:आयुक्त     


स्वच्छता सर्वेक्षण में शिक्षको की अहम भूमिका:- शिवेन्द्र सिंह      


वैढ़न,सिंगरौली।  नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर आज निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता मे एवं सहायक कलेक्टर संघप्रिय, उपायुक्त आईडी सिंह, डीपीसी आरके दुबे,स्वच्छता अधिकारी आरपी वैश्य, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, के उपस्थिति में नगर निगम के 45 वार्डो में स्थिति समस्त शासकीय विद्यालयो के शिक्षको, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गई।
   बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के संबंध में उपस्थित शिक्षको का स्वागत करते हुये कहा कि आपको अवगत कराते हुये मुझे हर्ष हो रहा है कि निरंतर प्रति वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में आपका नगर निगम आगे की पायदान पर बड़ता हुआ कई शहरो को पीछे छोड़ आगे की ओर बड़ रहा है तथा अच्छे स्थान प्राप्त कर रहा है। वर्तमान में हमारे नगर निगम का देश में 51वा स्थान है एवं प्रदेश में हम 7 वे स्थान है।
  अब स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम 2020 के मापदण्डो के आधार पर आपके नगर निगम को नम्बर देगी उसकी आधार पर रैकिग तैयारी की जायेगी। जिसके लिए हम सब को मिलकर अपने शहर की, अपने विद्यायलयो की साफ सफाई  शौचालयो की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है।  इसके साथ आप सब बच्चो को अपने आस पास साफ सफाई रखने एवं उनके अभिभावको को सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग रखने एवं नगर निगम की कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा देने हेतु प्रेरित करे। उन्होने बताया कि  बाहर से आने वाली टीम के द्वारा सात प्रश्न भी पूछे जायेगे उन प्रश्नो का उत्तर भी हम सब को बताना होगा। जिसकी जानकारी हमे होनी चाहिये।  निगमायुक्त श्री सिंह ने शिक्षको से कहा कि विद्यालय में आने वालो छात्रो को भी आप स्वच्छता अपनने के लिए प्रेरित करे। तथा उनको पूछे जाने वाले प्रश्नो के संबंध में भी अवगत कराये। और अपना इस अभियान में संक्रिय योगदान देवे। वही स्वच्छता प्रकोष्ठ के समन्वयक अमित सिंह के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रत्येक पैरामीटर के संबंध में उपस्थित शिक्षको को जानकारी दी गई।तथा सहायक कलेक्टर संघप्रिय के द्वारा सभी  को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बैठक के दौरान पिरामिल फाउण्डेंशन के सरिता एवं कमला के द्वारा गीतो के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया। बैठक के दौरान नगर निगम के सहायक यंत्री सिद्धार्थ सिंह, रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री पी.के सिंह,स्वच्छता निरीक्षक जे.के सिंह, प्रबंधक कचरा संग्रहण वाहन रावेन्द्र सिंह, अशीष शुक्ला, शहरी क्षेत्र के बीआरसी, एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।