ग्राम पंचायत जीर सचिव को मिला करामी का अतिरिक्त प्रभार निरस्त कराने हेतु करामी सरपंच ने लगयी कलेक्टर से गुहार


कालचिंतन, संवाददाता
करामी(सिंगरौली)। ग्राम पंचायत क्षेत्र करामी में सचिव का प्रभार ग्राम पंचायत करामी के रोजगार सहायक श्याम सुन्दर पाल को मिला जिनका आदेश निरस्त करके करामी से २० किलोमीटर दूर ग्राम जीर के सचिव अशोक कुमार शाह को करामी का अतिरिक्त प्रभार दे दियचा गया है जिससे पंचायत का कार्य सही ढंग से नहीं हो पाया रहा है। इस संबंध में जिला कलेक्टर से सरपंच करामी ने एक शिकायत पत्र देते हुये गुहार लगायी है। 
शिकायती पत्र सौंपते हुये करामी सरपंच ने कहा कि ग्राम जीर करामी से लगभग बीस किलोमीटर दूर है तथा सचिव अशोक कुमार शाह वैसे भी बहुत चतुर चालाक हैं। सरपंच आदिवासी महिला हैं ऐसे में पंचायत का कार्य सही ढंग से नहीं हो पायेगा। सरपंच का कहना है कि पंचायत में चल रहे पीपीएस भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य निर्माण कार्य का कार्य सही ढंग से नहीं हो पायेगा। पंचायत का कार्य काफी प्रभावित होगा ऐसे में रोजगार सहायक को ही सचिव का प्रभार दिया जाय या तो अगर सचिव को ही प्रभार देना हो तो करामी से लगी हुयी पंचायत जैसे मकरोहर,झांझी टोला के सचिव को सचि का प्रभार दिया जाय ताकि पंचायत का विकास कार्य सही ढंग से हो सके। 
करामी सरपंच ने जिला कलेक्टर से मांग किया है कि करामी का प्रभारी बीस किलोमीटर दूर जीर के सचिव को दिया गया प्रभार निरस्त करते हुये या तो रोजगार सहायक को दिया जाय या तो सचिव मकरोहर या झाझी पंचायत के सचिव को दिया जाय।