घने कोहरे ने विमानों और ट्रेनों की गति रोकी, दिल्ली से चार उड़ानें डायवर्ट, विलंब से चल रहीं 24 ट्रेनें   


नई दिल्ली। कोहरे के कारण नई दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटों पर असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर अब तक चार उड़ानें डायवर्ट की गई हैं। फिलहाल दिल्ली हवाई अड्डे पर सीएटी3-बी (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) शर्तों के तहत विमान उड़ान भर रहे हैं। इसके अलावा अबतक नई दिल्ली से आने-जाने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
नई दिल्ली से संचालित होने वाली 4 उड़ानें फिलहाल डायवर्ट कर दी गई हैं। साथ ही कई ट्रेनें भी कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में भीषण शीतलहर चल रही है। शनिवार सुबर 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को यह 3.6 डिग्री सेल्सियस था।
सर्दी की वजह से पड़ रहे कोहरे ने ट्रेनों के परिचालन को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे विलंब से चल रही है। मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 3.30 घंटे देरी से चल रही है। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4. 15 घंटे विलंब से चल रही है। गया-नई दिल्ली महाबोधी एतक्सप्रेस(12397)- 4 घंटे देरी से चल रही है। दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 2 घंटे देरी से चल रही है। बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही है। 
रीवा-आनंदविहार रीवा एक्सप्रेस 2.15 घंटे देरी से चल रही है। आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस(12381) 5 घंटे देरी से चल रही है। भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 4.45 घंटे विलंब से चल रही है।  इसी तरह हैदराबाद-निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस, मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस(11057), बांद्रा-कटरा स्वराज एक्सप्रेस, अम्बेडकरनगर-कटरा मालवा एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मानेकपुर-निजामुद्दीन यूपीएस क्रांति, बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस, राजगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 से 3.30 घंटे विलंब से चल रही हैं।