गांधी दर्शन यात्रा के लिए आवश्यक प्रबंध करें : कलेक्टर


सिंगरौली जिले में गांधी दर्शन यात्रा आज से


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के कार्यक्रम 2 अक्टूबर से आरंभ हो गये हैं। ये कार्यक्रम एक वर्ष तक जारी रहेंगे। महात्मा गांधी के विचारों तथा उनकी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा के अनुसार प्रदेश भर में गांधी दर्शन यात्रा आयोजित की जा रही है। सिंगरौली जिले में गांधी दर्शन यात्रा 9 से 15 दिसंबर तक चितरंगी विकासखण्ड में आयोजित की जायेगी। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर के.वी.एस. चौधरी ने कहा है कि महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित गांधी दर्शन यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। गांधी दर्शन यात्रा में विभिन्न कला दलों द्वारा गांव-गांव जाकर लघु नाटक, लोक नृत्य तथा गीत संगीत के माध्यम से गांधी जी के विचारों का प्रचार-प्रसार करेंगे।
 कलेक्टर ने कहा है कि शासन द्वारा कला दलों के भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। सिंगरौली जिले में 9 दिसंबर से गांधी दर्शन यात्रा आरंभ हो रही है। गांधी दर्शन यात्रा चितरंगी विकासखंड में 15 दिसंबर तक भ्रमण करेगी।  दलों के भ्रमण के लिए ग्राम पंचायतों का रूटचार्ट तैयार कर निर्धारित तिथियों में कला दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आवश्यक प्रबंध करेंगे। सभी ग्राम पंचायतों में कला दलों की प्रस्तुतियों के दिवस का ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये हैं।