एनटीपीसी विंध्याचल में सीआईएसएफ इकाई द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
के0औ0सु0ब0 इकाई एनटीपीसी विन्ध्यनगर में रेड क्रास ब्लड बैंक, सिंगरौली के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें केऔसुब इकाई एनटीपीसी विन्ध्यनगर एवं एनसीएल सिंगरौली के 40 जवानों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया ।
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री जय प्रकाश आजाद, कमाण्डेन्ट केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी/एनटीपीसी विन्ध्यनगर के नेतृत्व में किया गया एवं इस अवसर पर उप कमाण्डेन्ट प्रशान्त द्विवेदी एवं वी0 के0 पाण्डेय, सहायक कमाण्डेन्ट गोविन्द कुलकर्णी, डॉं0 ई0 आर0 मूर्ति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी/एनटीपीसी, श्रीमती कविता आजाद, अध्यक्षा(संरक्षिका) एवं डॉ0 के0 विजिया, चकित्सिका एनटीपीसी भी मौजूद थे । इस अवसर पर रेड क्रास ब्लड बैंक, सिंगरौली के डॉ0 आर0 डी0 द्विवेदी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी/एनटीपीसी ने केऔसुब के इस महान कार्य की सराहना की।