एनटीपीसी विंध्याचल में जेम के बच्चों हेतु मनाया गया क्रिसमस का त्योहार 


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में सीएसआर अनुभाग द्वारा बालिका सशक्तीकरण मिशन के शीतकालीन सत्र में भाग लेने वाली 103 बच्चियों के लिए क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान के अंबेडकर प्रेक्षागृह में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक(एसएससी) श्री विपन कुमार,  महाप्रबंधक(प्रचालन) श्री राजीव सूबेदार, महाप्रबंधक(प्रचालन) श्री अनिल कुमार,  महाप्रबंधक( (आरएलआई) श्री पंकज एकबोटे, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री उत्तम लाल, , मुख्य चिकित्साधिकारी विंध्य हॉस्पिटल डॉ॰ ई.आर. मूर्ति, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री स्नेहाशिष भट्टाचार्य, सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती करोबी सेन, उपाध्यक्षा श्रीमती उषा कुमार, कल्याण सलाहकार श्रीमती विनीता सूबेदार, टाइनी टॉट्स सलाहकार श्रीमती सुमन भाटिया, सुहासिनी संघ महासचिव श्रीमती ऋचा मंगला और कोषाध्यक्ष श्रीमती स्मिता मार्खेडकर एवं वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-सीएसआर) श्री अभिषेक मेहरा, तन्वी कसल्टेंसी की निदेशक अरुणिमा पात्रा व अन्य फेकल्टी के साथ-साथ एनटीपीसी विंध्याचल के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा शीतकालीन सत्र में भाग लेने वाली बच्चियाँ उपस्थित रही।
बच्चियों द्वारा तैयार किए गए क्रिसमस ग्रीटिंग कार्ड को सभी गणमान्य अतिथियों को प्रदान करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जो इस अवसर पर उपस्थित सभी के दिलों को छू गया। इसके बाद जेम की बच्चियों नें  जेम कार्यक्रम के द्वारा सीखे गए अपने अनुभवों को साझा किया तथा उन्होंने एनटीपीसी विन्ध्याचल के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुये कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल नें हमें सहारा दिया और बड़े पैमाने पर समाज में अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु सक्षम बनाया।
इस अवसर पर उभरते सितारों को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन ने कहा कि इन जैसे कार्यक्रमों से बच्चियों को अपने संचार कौशल को चमकाने में मदद मिलेगी और सामाजिक अवसरों के दौरान खुद को साबित करने की सीख भी प्राप्त होगी । मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री सुनील कुमार ने अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि बच्चियों को ग्रीष्मकालीन सत्र के समय सीखे गए पाठ को इस शीतकालीन सत्र के दौरान दुहराने का अवसर प्राप्त होगा जिससे कि उनके द्वारा ग्रहण की गई शिक्षा से भविष्य में हर क्षेत्र में मदद मिलेगी। इस अवसर पर अध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती करोबी सेन नें अपने उद्गार व्यक्त करते हुये सभी जेम की बच्चियों को मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया तथा उन्होनें उम्मीद जतायी कि बच्चियां इस प्रशिक्षण से शारीरिक व मानसिक रुप से सबल बनकर परिवार, समाज व देश के उत्थान में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करेंगी। उपाध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती उषा कुमार नें अपने सम्बोधन में सभी बच्चियों को कार्यक्रम के दौरान सिखाये जा रहे पाठ को लगन के साथ सीखने हेतु प्रेरित किया। 
कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने क्रिसमस कैरेल पर प्रदर्शन किया, जिससे पूरा माहौल भव्यता और उल्लास में ढल गया। समारोह में क्रिसमस केक भी काटा गया, जिसके बाद सांता क्लॉज का आगमन हुआ, जिन्होंने लड़कियों के बीच मिठाई और चॉकलेट वितरित की। बच्चियों ने एक कृतज्ञता पेड़ की पत्तियों पर अपनी भावनाओं को लिखा, जो उनके उल्लास एवं लगन को प्रदर्शित कर रहा था।