एनटीपीसी विंध्याचल की सुहासिनी संघ द्वारा नेत्र रोगियों को वितरित किये गए खिचड़ी एवं कंबल

 


विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय में स्वयं सेवी संस्था सुहासिनी संघ द्वारा कंबल एवं खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। विंध्य चिकित्सालय में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद दिनांक 18.12.2019 को स्वयं सेवी संस्था सुहासिनी संघ के सौजन्य से अध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती करोबी सेन द्वारा लगभग 100 नेत्र रोगियों को कंबल एवं 450 नेत्र रोगियों खिचड़ी का वितरण किया गया  ।इस अवसर पर सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती करोबी सेन, उपाध्यक्षा श्रीमती उषा कुमार, महासचिव श्रीमती ऋचा मंगला, बाल भवन सलाहकार, श्रीमती ताप्ति भूनिया, टायनी टोट्स सलाहकार, श्रीमती सुमन भाटिया के साथ सुहासिनी संघ की पदाधिकारी, सदस्याएँ एवं विंध्य चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ई आर मूर्ति, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. ए के मिश्रा, एसीएमओ, श्रीमती के विजया, सीनियर स्पेशलिस्ट, श्रीमती मधु सिंह एवं अनेक चिकित्सक मौजूद रहें।इसी कड़ी में दिनांक 19.12.2019 को सुहासिनी संघ द्वारा 194 नेत्र रोगियों को कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर उपाध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती उषा कुमार, महासचिव श्रीमती ऋचा मंगला के अलावा संघ की अन्य सदस्याएँ भी मौजूद रही। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय के चिकित्सकगण तथा अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहें।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती करोबी सेन ने कहा कि सुहासिनी संघ गरीबों एवं विस्थापितों के कल्याण के लिये सराहनीय कार्य कर रही है, साथ ही उन्होने यह भी कहा कि संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों से निश्चित तौर पर इसका लाभ जरूरतमंदो एवं स्थानीय लोगों को मिलेगा ।