एनटीपीसी विंध्याचल की टीम अभ्युदय, कंपनी स्तर पर आयोजित नोसेट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान से सम्मानित


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल की टीम अभ्युदय ने एनटीपीसी ओपन कॉम्पिटिशन फॉर एग्जीक्यूटिव टैलेंट  के कंपनी स्तर पर स्कोप कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली के एमसीएम हॉल में दिनांक 27 दिसंबर 2019 को आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर एनटीपीसी विंध्याचल का नाम रोशन किया। कंपनी स्तर पर आयोजित नोसेट प्रतियोगिता में टीम अभ्युदय नें उत्तरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। टीम अभ्युदय के सदस्य उपमहाप्रबंधक (प्रचालन) श्री सुमन कुमार सिंह, उप प्रबंधक (प्रचालन) श्री अबू जैद एवं उप प्रबंधक (प्रचालन) श्री शुभम दीक्षित ने एनटीपीसी डेटा एनालिटिक्स एवं प्रबंधन विषय पर बेहतर प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 9 टीमों ने भाग लिया। टीम अभ्युदय ने स्टेशन स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित नोसेट प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद कंपनी-स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई।जबकि दक्षिणी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम तेलंगाना को जियो पॉलिमर कंक्रीट (सीमेंट के बिना कंक्रीट) पर अपनी प्रस्तुति के लिए नोसेट 2019 का विजेता घोषित किया गया।एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक माननीय श्री गुरदीप सिंह, निदेशक (मानव संसाधन) श्री सप्तर्षि रॉय, निदेशक (प्रचालन) श्री प्रकाश तिवारी एवं निदेशक (वित्त) श्री ए.के. गौतम द्वारा कंपनी स्तर के नोसेट में प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन किया गया। आईआईएम, अहमदाबाद के प्रोफेसर श्री सुनील माहेश्वरी ने सम्मानित जूरी में बाहरी जज के रूप में अपना योगदान दिया। 
नोसेट एक संगठनात्मक सीखने की पहल है, जो हर साल त्रि-स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की जाती है। प्रतिभागी टीमें एक थीम / विषय जो एनटीपीसी की व्यावसायिक प्रक्रियाओं के लिए प्रासंगिक हैं, चुनने के लिए स्वतंत्रत होती हैं। 
एनटीपीसी-विंध्याचल को कंपनी स्तर पर नोसेट प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार हासिल होने पर विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक श्री देबाशीष सेन ने टीम विंध्याचल की अभ्युदय टीम को बधाई दी एवं विश्वास व्यक्त किया कि टीम विंध्याचल के संयुक्त प्रयासों से एनटीपीसी विंध्याचल भविष्य में हर क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन कर नए आयाम स्थापित करती रहेगी।