एनटीपीसी-विंध्याचल के बाल-भवन नें किया पिकनिक, स्पोर्ट्स एवं क्रिसमस उत्सव का आयोजन
एनटीपीसी-विंध्याचल के बाल-भवन द्वारा समय-समय पर अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी बहुत आवश्यक है । कहा जाता है कि "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है" इसी उक्ति को सार्थक करते हुए बालभवन द्वारा बालभवन के बच्चों हेतु पिकनिक, खेलकूद एवं क्रिसमस उत्सव का आयोजन एनटीपीसी-विंध्याचल के लेक पार्क में किया गया। इस पिकनिक में भाग लेने वाले शिक्षकों और बच्चों की कुल संख्या 100 रही। कार्यक्रम में अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रीमती करोबी सेन मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी बच्चों को आयोजन-स्थल पर ही अनेक प्रकार के गेम कराये गए तथा केक कटिंग के साथ बच्चों नें खूब डांस भी किया, जिसका सभी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया और बच्चों ने मौज-मस्ती के साथ अपना समय बिताया। पिकनिक के दौरान बच्चों के लिए नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम के अंत में बाल-भवन द्वारा गेम्स में विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रीमती उषा कुमार, सलाहकार बालभवन, श्रीमती ताप्ति भूनिया, सलाहकार एडल्ट एजुकेशन, श्रीमती अंजु मिश्रा, सलाहकार आशा किरण स्कूल, श्रीमती विनीता सूबेदार, सलाहकार टायनी टोट्स स्कूल, श्रीमती सुमन भाटिया, महासचिव सुहासिनी संघ, श्रीमती ऋचा मंगला के साथ–साथ सुहासिनी संघ की सदस्याएँ एवं बाल भवन कार्यकारिणी समिति की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं।