एनटीपीसी विंध्याचल के आशा किरण स्कूल में वार्षिक महोत्सव का किया गया आयोजन


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के आशा किरण मूक बधिर विद्यालय में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक विंध्याचल, श्री देबाशीष सेन तथा अध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती करोबी सेन भी उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ सलाहकार टाइनी टोट्स, श्रीमती सुमन भाटिया, सलाहकार बालभवन, श्रीमती तप्ति भुनिया, सलाहकार आशा किरण स्कूल, श्रीमती विनीता सूबेदार, सुहासिनी संघ की महासचिव, श्रीमती ऋचा मंगला, कोषाध्यक्ष, श्रीमती स्मिता मारखेडकर एवं सुहासिनी संघ की सभी सदस्याएँ उपस्थित थी।
कार्यक्रम की शुरुआत आशा किरण स्कूल की इंचार्ज, श्रीमती कीर्ति अवस्थी के स्वागत भाषण के द्वारा किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्या, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव द्वारा वार्षिक रिपोर्ट दिया गया। बच्चों द्वारा "प्लास्टिक बिक न पाए" गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे सभी नें सराहा। इसके साथ ही खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों के लिए जलेबी रेस, कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के लिए एक टांग रेस, कक्षा 10 के बच्चों के लिए स्लो साइकिल रेस तथा छात्राओं के लिए स्पून रेस का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात पूरे साल में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्राप्त स्थान वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार दिया गया । इसके साथ ही मानव संसाधन विभाग द्वारा विद्यालय के सभी सदस्यों एवं छात्र/छात्राओं को उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचलान श्रीमती शिवली दास के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कुसुम ठाकुर द्वारा किया गया।