एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर एटीएम का शुभारंभ 


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत नवजीवन विहार, सेक्टर नंबर-2, विंध्यनगर, जिला-सिंगरौली (म.प्र.) में शुध्द पेयजल हेतु वाटर एटीएम का शुभारंभ दिनांक 02.12.2019 को किया गया, जिसका उदघाटन माननीय श्री रामलल्लू वैश्य, विधायक, विधानसभा क्षेत्र-सिंगरौली के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ तथा उनके द्वारा वाटर एटीएम के शुध्द पेयजल उपयोग हेतु ग्रामीणजनों को समर्पित किया गया । 
वाटर एटीएम लगाने का मुख्य उद्देश्य परियोजना परिसर के आसपास के ग्रामीणजनों को गुणवत्ता पूर्ण शुध्द पेयजल उपलब्ध कराये जाने का प्रयास है जिससे आम लोगों को दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकें। शुद्ध पेयजल के वितरण हेतु लोगों को एक कार्ड परिमल सर्वजल द्वारा जारी किया जाएगा । कार्ड धारकों को बहुत मामूली दर 30 पैसे प्रति लीटर की दर से गुणवत्ता पूर्ण स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा तथा यदि कोई नकद द्वारा पेयजल लेना चाहता है तो एक, पांच व दस के सिक्के का प्रयोग कर वाटर एटीएम से स्वच्छ पेयजल प्राप्त कर सकता है । 
कार्यक्रम  में माननीय श्री रामलल्लू वैश्य, विधायक सिंगरौली ने अपने उदबोधन में एनटीपीसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनटीपीसी पूरी प्रतिबध्द्ता से इस तरह के सामाजिक कार्यों को करने में हमेशा तत्पर रहती है तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता के हित में उठाए गए मुद्दों को पूरा करने में अपना सहयोग देती है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नवजीवन विहार में नाली का कुछ कार्य जो बाकी है उसे भी एनटीपीसी द्वारा जल्द पूरा करने में अपना सहयोग पूर्व की भांति देती रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी नें परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों में हमेशा अपना योगदान दिया है । 
इसके बाद कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल), श्री देबाशीष सेन ने अपने उदबोधन में कहा कि नवजीवन विहार के आमजनों हेतु जो भी कार्य आप लोगों के द्वारा मांगे गए हैं उन कार्यों को कराने में एनटीपीसी हमेशा आपके साथ है तथा एनटीपीसी की ओर से जनहित के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास होगा । किसी भी कार्य में खलल न आए इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा । इस क्षेत्र की प्रगति के लिए आप सबका सहयोग जरूरी है । इस अवसर पर नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष, श्री चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, महापौर, माननीया श्रीमती प्रेमवती खैरवार, वार्ड पार्षद, श्रीमती विनीता कुशवाहा एवं एनटीपीसी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, अपर महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री निखिलेश अवस्थी, अपर महाप्रबंधक (मा.संसा.) श्री स्नेहाशिष भट्टाचार्य,  वरिष्ठ प्रबन्धक (मा.संसा.), श्री अभिषेक मेहरा, वरिष्ठ प्रबन्धक (न.प्रशा.) श्री रंजन श्रीवास्तव एवं टीएडी व सीएसआर के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।