एनटीपीसी विध्यांचल के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन


के0औ0सु0ब0 इकाई विन्ध्यनगर में दिनांक 01.12.2019 से दिनांक 15.12.2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवधि के दौरान इकाई कैम्पस एवं आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से रोड मार्च/रैली के द्वारा एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्वच्छता का संदेश दिया गया, वृक्षारोपण एवं प्लॉगिंगके माध्यम से परिसर की साफ-सफाई की गई, परिसर में स्थित विद्यालयों में साफ-सफाई की गई  एवं स्कुली बच्चों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया, सार्वजनिक स्थलों(लेक पार्क, शिव मंदिर एवं नवजीवन विहार के इन्द्रा चौक) पर स्वच्छता का अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता पर आधारित साईकिल रैली निकाली गई जिसमें स्लोगन के माध्यम से आम लोगों में स्वच्छता का संदेश देने का कार्यक्रम चलाया गया।  इसके अतिरिक्त इस अवधि के दौरान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से स्वच्छता विषयक पेंटिग प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें इकाई के बच्चों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 
स्वच्छता पखवाडा का समापन एनटीपीसी परियोजना के मैत्री सभागार में किया गया जिसमें केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के अतिरिक्त केऔसुब एनटीपीसी शक्तिनगर एवं एनटीपीसी रिन्हद के बल सदस्यों सहित लगभग 400 बल सदस्य एवं इकाई के परिवार व बच्चे को इकाई प्रभारी श्री जय प्रकाश आजाद, कमांडेण्ट, विन्ध्यनगर द्वारा समापन समारोह में उपस्थित जन समूह को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।
स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी(वि0), श्री सुनिल कुमार, महाप्रबंधक, मानव संसाधन श्री उतम लाल एवं एनटीपीसी विन्ध्यनगर परियोजना के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित हुए। केऔसुब इकाई विन्ध्यनगर केकमांडेण्ट, श्री जय प्रकाश आजाद, श्री एस0वी0रेड्डी, सहायक कमांडेण्ट/अग्नि,श्री वी0विधून, उप कमांडेण्ट(शक्तिनगर), श्री के0आर0सिंह, सहायक कमांडेण्ट/कार्य, श्री सुशील कुमार, सहायक कमांडेण्ट/कार्य(रिहन्द), श्री देव चंन्द, सहायक कमांडेण्ट/अग्नि के अतिरिक्त श्रीमति कविता आजाद, अध्यक्षा(संरक्षिका)एवं श्रीमती सीता महालक्ष्मी, सचिव(संरक्षिका) भी उपस्थ्ति रहे। 


समापन समारोह के दौरान इकाई के बल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक,नाटक एवं संगीतके माध्यम से लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया एवं साफ-सफाई के प्रति सभी को अपना योगदान देने की अपील की गई।  उक्त अधिकारियों के गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान तीनों इकाइयों में आयोजित किये गये विभिन्न प्रतियोगितायों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर बोलते हुए कमांडेण्ट, श्री जय प्रकाश आजाद ने बताया कि ये स्वच्छता पखवाड़ा का समापन है, स्वच्छता अभियान का नहीं। स्वच्छता अभियान को जारी रखने की अपील श्री आजाद ने उपस्थित सभी बल सदस्यों, महिलाओं एवं बच्चो से की। मौके पर उपस्थित श्री सुनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक ने के0औ0सु0बल के जवानों के द्वारा स्वच्छता अभियान में उनके योगदान की जमकर सराहना की।