एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) के.के. सिंह ने विंध्याचल परियोजना का किया निरीक्षण


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) श्री के.के. सिंह ने एनटीपीसी विंध्याचल का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान परियोजना के कार्यों से संबन्धित प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) श्री सुनील कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगण साथ रहे। 
श्री सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन के सृजन हाल में आयोजित 17वीं उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन का उदघाटन किया।
इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन एवं अन्य महाप्रबंधकगण ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एनटीपीसी लि. श्री के.के. सिंह का पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। प्रशासनिक भवन के रामानुजन सम्मेलन कक्ष में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री के.के. सिंह ने कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन, परियोजना प्रमुख शक्तिनगर श्री देबाशीष चट्टोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल), श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एनटीपीसी रिहंद श्री जी.सी. चौकसे, एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना के तकनीकी विषय एवं पर्यावरण से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श किया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) श्री सिंह ने एस एस सी टीम के साथ भी एस एस सी से संबन्धित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया तथा उचित परामर्श भी दिया। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) महोदय ने एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ सूर्या भवन अतिथि गृह में बैठक की। प्रस्थान के समय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक महोदय ने सूर्या भवन अतिथि गृह के प्रांगण में पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता स्वरूप वृक्षारोपण भी किया।