एनसीएल ने सीएसआर के तहत लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,शिविर से 60 संविदा कर्मी हुए लाभान्वित
काल चिंतन संवाददाता
मोरवा,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र ने जरूरतमन्दों के लिए निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अधिकारी क्लब खड़िया में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया। शिविर के माध्यम से 60 संविदा कर्मी लाभान्वित हुए जिनका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवाएं प्रदान की गई। शिविर में खड़िया क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (चिकित्सा) डॉ. पी के मुंडा एवं उनकी टीम द्वारा इस मौसम में होने वाले बीमारियों और उनसे बचाव के तरीकों को विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति की ओर से शिविर में आये कर्मियों को पुष्टाहार का भी वितरण किया गया। कैंप में संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पांडेय एवं श्रीमती शहनाज़ गोरी समेत समिति की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।