एनसीएल की महिला कर्मियों ने जाना योग एवं ध्यान का महत्व तो स्कूली छात्राओं को मिला सर्वांगीण विकास का मंत्र


महिला सशक्तिकरण को समर्पित 'पंख प्रसार' के अन्तर्गत हुआ कार्यक्रमों का आयोजन


 नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र में शुक्रवार को एनसीएल की महिला कर्मियों के लिए क्षेत्र के अधिकारी क्लब में दैनिक जीवन में योग एवं ध्यान के महत्व से अवगत कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला  का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में  बतौर प्रशिक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह ने महिला कर्मियों को आज के समय में योग व ध्यान की जरूरत को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में एनसीएल के सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों से महिला कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं योग व ध्यान से संबन्धित विभिन्न क्रियाओं के गुर सीखे। कार्यक्रम में महाप्रबंधक बीना श्री राजेंद्र राय ने महिला कर्मियों को स्वस्थ्य संबंधी सुझाव दिये एवं कंपनी के कामकाजी वातावरण को महिला कर्मियों के लिए सरल, सहज एवं सुलभ बनाए जाने में पूरी मदद का आश्वासन दिया।
 इसी शृंखला में रविवार को एनसीएल पोषित स्कूलों की छात्राओं के लिए सिंगरौली स्टेडियम में 'पंख-प्रसार' के तहत कन्या प्रेरणार्थक खेल उत्सव मनाया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों की युवतियों के लिए तरह-तरह के खेलों का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकास के तरीके बताए गए व आयोजित गतिविधियों से टीम भावना एवं आत्मविश्वास जैसे गुणों को सरल रूप में समझाया गया । इस अवसर पर एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री चार्ल्स जुस्टर व मोरवा थाना क्षेत्र के टीआई श्री नागेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रतिभागियों को पुरुष्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।गौरतलब है कि कंपनी के कामकाजी वातावरण को महिला कर्मियों के लिए और सरल, सहज एवं सुलभ बनाए जाने हेतु एनसीएल ने 15 सूत्री कार्यक्रमों की एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है, जिन्हें समय-समय से सम्पन्न कराया जा रहा है। इन कार्यों की विशेष निगरानी के लिए महिला कर्मियों से बनी एक विशेष टास्क फोर्स भी गठित की गई है। महिला कर्मियों के लिए बॉडी माइंड वेलनेस प्रोग्राम का आयोजन भी इसी तारतम्य में किया जा रहा है।