एनसीएल की खड़िया क्षेत्र मे  अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रविवार को 


मशहूर कवि डा. कुमार विश्वास करेंगे शिरकत
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल के खड़िया क्षेत्र के डी.ए.वी. विद्यालय मैदान  मे आगामी 08 दिसंबर 2019 (रविवार) को सायं 7:30 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश के जाने-माने  कवि डा. कुमार विश्वास शिरकत करेंगे द्य डा. कुमार विश्वास के अलावा सुश्री अंकिता सिंह, श्री रमेश मुस्कान एवं श्री तेज नारायण शर्मा जैसे प्रसिद्ध कवि/कवियत्री कवि सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे । इस अवसर पर एनसीएल के अध्यक्ष –सह- प्रबंध निदेशक (सी. एम.डी,) श्री प्रभात कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (वित्त) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर, मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव  और निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एम॰ के॰  प्रसाद बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।