एनसीएल के निगाही क्षेत्र को इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की सौगात


कृति महिला  मंडल  की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा ने किया उदघाटन
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कल्याण एवं खेल सुविधाओं को गुरुवार उस समय एक  नयी ऊंचाई  मिली, जब निगाही क्षेत्र  को एक नए इंडोर  बैडमिंटन कोर्ट की सौगात मिली। कृति महिला  मंडल  की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा ने  नव निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का बतौर मुख्य अतिथि उदघाटन किया।कार्यक्रम में कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पांडे एवं श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सिन्हा ने कहा कि बैडमिंटन कोर्ट बनने से खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा और  इन सुविधाओं का उपयोग कर एनसीएल के बैडमिंटन खिलाड़ी खेल जगत में कंपनी को और भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।24*24 क्षेत्रफल में बना नव निर्मित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। सिंथेटिक मेटिंग के इस इंडोर कोर्ट में खिलाड़ियों के लिए और भी कई इंतजाम किए गए हैं।
उदघाटन के अवसर पर निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति द्वारा एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन भी किया गया ।इस अवसर पर कृति महिला मंडल व एनसीएल की विभिन्न समितियों की सदस्यां उपस्थित रहीं।