एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र ने शिविर लगाकर 241 ग्रामीणों का किया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र ने बुधवार को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुर्की मे जरूरतमन्द ग्रामीणों हेतु शिविर लगाकर 241 ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।  
स्वास्थ्य शिविर मुख्य रूप से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं उसके निदान पर केन्द्रित था, जिसमें आधुनिक उपकरणों के प्रयोग से मरीजों के आँखों की जांच की गयी एवं निदान हेतु चिकित्सकीय सलाह दी गईद्य नि:शुल्क नेत्र जांच के दौरान 39 ग्रामीणों को अलग-अलग दृष्टिदोषों से पीड़ित पाया गया जिनको नि:शुल्क चश्में व दवाइयाँ वितरित की गईं। चिकित्सा शिविर के आयोजन में दुधीचुआ क्षेत्र की मेडिकल टीम, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत व सीएसआर टीम की अहम भूमिका रही।