एनआरसी, सीएए के समर्थन में हिंदुस्तान मोर्चा का हुआ गठन


5 जनवरी को चुनकुमारी स्टेडियम में आयोजित होगी विशाल जनजागरूकता रैली
वैढ़न,सिंगरौली। नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में बवाल मचा हुआ है इसका विरोध करने वाले इसे गैर संवैधानिक बता रहे हैं जबकि सरकार का कहना है कि इसका प्रावधान संविधान के किसी भी हिस्से की किसी भी तरह से अवहेलना नहीं करना है वही इस कानून के जरिए धर्म के आधार पर भेदभाव के आरोपों पर सरकार का कहना है कि इसका किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक से कोई लेना देना नहीं है इसी कड़ी में बैढ़न माजन मोड़ स्थित सर्किट हाउस के प्रांगण में सीए ए व एनआरसी को लेकर आम जनमानस द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विनोद चौबे द्वारा किया गया बैठक में वहां आए सभी सदस्यों द्वारा इस नागरिक संशोधन बिल को लेकर के विचार विमर्श किया गया और लोगों द्वारा इस पर सुझाव मांगा गया लोगों ने अपने अपने स्तर से सुझाव भी दिए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा एवं सर्वसम्मति से एक हिंदुस्तान मोर्चा नामक संगठन बनाया गया जिस के संयोजक विनोद चौबे को बनाया गया सहसंयोजक जितेंद्र द्विवेदी, विकास देव पांडे ,राजेश सिंह, को बनाया गया वहीं संरक्षक डॉक्टर डीडी मिश्रा, गोपाल अवस्थी, वीरेन्द्र गोयल, सुभाष वर्मा, रामलल्लु वैश्य, अमर सिंह, चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, प्रेमवती खैरवार ,अश्वनी तिवारी, को बनाया गया  मीडिया प्रमुख अजय द्विवेदी, शशिकांत कुशवाहा को बनाया गया संपर्क प्रमुख प्रवीण शुक्ला राज किशोर पांडे सत्येंद्र पांडे तो प्रचार प्रसार का कार्य हेतु सुरेंद्र पटेल अभिषेक जयसवाल शशि देव पांडे व ओमप्रकाश तिवारी को बनाया गया बैठक में विनोद चौबे ने कहा कि सरकार ने कई बार साफ किया है कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है ना कि नागरिकता छीनने के लिए। बड़ी आबादी को सीए ए और एनआरसी में अंतर भी ठीक से नहीं पता है इसलिए हम सभी को मिलकर लोगों को यह समझाना होगा कि यह कानून क्या है  उनमे जागरूकता लाने होगा ,यह आज समय की मांग भी है।इसी परिप्रेक्ष्य में हिंदुस्तान मोर्चा ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 5 जनवरी को एनआरसी एवं कैब के कानून के समर्थन में हम लोग एक विशाल समर्थन रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु चुन कुमारी स्टेडियम में रैली के माध्यम से पहुंचकर जागरूक करेंगे इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया है कि इस कानून के समर्थन में सभी सिंगरौली वासी चून कुमारी स्टेडियम में भारी तादाद में पहुंचे वही  इस क़ानून का समर्थन कर रहे डॉक्टर डीडी मिश्रा ने भी लोगों से आह्वान किया है कि वे भारी तादाद में चून कुमारी स्टेडियम पहुंचे और इस अच्छे कानून का समर्थन करें क्योंकि यह कानून किसी धर्म मजहब के खिलाफ नहीं है सभी लोगों ने एक स्वर से हामी भरी की प्रधानमंत्री मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने इस कानून को देश हित में लाया है तो हमें इसका समर्थन करना चाहिए और साथ में कुछ लोग जो इस कानून के बारे में ठीक से जानते भी नहीं और लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं तो हम सबको मिलकर इस जन जागरूकता रैली के माध्यम से उन को जागरूक करने का कार्य करना है बैठक के दौरान भारी संख्या में लोग इस एनआरसी एवं कैब कानून के समर्थन में नारे भी लगाए और अंत में भारत माता की जय कर बैठक को समाप्त किया। हिंदुस्तान मोर्चा के गठन का निर्माण जो किया गया वह इसी बात को लेकर किया गया कि एनआरसी ,सी ए ए एवं कैब कानून जो लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया और कानून का रूप ले लिया तो पुरे भारतीयों को इस कानून का सम्मान करना चाहिए लेकिन कुछ लोग इसमें भड़का करके राजनीति करना चाहते हैं तो उन्हीं को इस कानून के बारे में जागरूकता लाने हेतु इस हिंदुस्तान मोर्चा का गठन किया गया है बैठक के दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर डीडी मिश्रा विनोद चौबे प्रवीण शुक्ला जितेंद्र द्विवेदी विकास पांडे अजय द्विवेदी, नीरज पाण्डेय, सर्वजीत चौबे शशिकांत कुशवाहा राजेंद्र अग्रहरि सुरेंद्र पटेल मनीष चौबे ओम प्रकाश तिवारी नरेंद्र कुमार दुबे आनंद पांडे सत्येंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।