एहसास-6 के तहत युवा टीम  एवं नवजीवन रहवासी के संयुक्त तत्वाधान में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 180 कम्बल किये गये वितरित


वैढ़न,सिंगरौली। गुरूवार को युवा टीम सिंगरौली एवं नवजीवन रहवासी कल्याण समिति नवजीवन बिहार के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ते हुये  ठंड और जरूरत को देखते हुये एहसास -6 के तहत युवा के प्रेरणास्त्रोत तत्कालीन सिंगरौली एसडीएम एवं वर्तमान उमरिया जिला कलेक्टर - स्वरोचिष सोमवंशी (आईएएस) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 24 दिसम्बर तक जारी रहेगा। दूसरे चरण में महिला एवं बाल विकास रीवा सम्भाग सँयुक्त संचालन अधिकारी- उषा सिंह सोलंकी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी- प्रवेश मिश्रा के समक्ष जिले के सुदूर ग्रामीण अंचल चिन्हित आंगनबाड़ी तियरा क्र. 5 (कैमहाडाढ़ के पास)  आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर रीवा संभाग से आये हुये श्रीमती उषा सोलंकी के हाथों द्वारा गर्भवती एवं धात्री 35 महिलाओं को कंबल वितरित किये गये साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया। तियरा क्र. 5 आंगनबाड़ी केंद्र और युवा टीम और नवजीवन रहवासी कल्याण समिति के बारे मे जानकारी लेते हुये नेक कार्य करने हेतु श्रीमती सोलंकी द्वारा मौजूद रहे सभी को शुभकामनाये दी । इसी प्रकार माड़ा तहसील के हटका आगनबाडी केंद्र क्र. 1 के गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 16 कंबल और आंगनबाड़ी केन्द्र हटका क्र.2 में गर्भवती और धात्री महिलाओ को 20 कम्बल वितरण किये गये जिसमे गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ-साथ आगनबाडी एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी कंबल वितरित किये गये ।विगत दिवस दिनांक 17/12/2019 को झांझी टोला एवं सरईझर के आंगनबाड़ी केंद्र में  29 गर्भवती - 26 धात्री महिलाओ एवं 4 आंगनबाड़ी में लगे कार्यकर्ताओं 55 कंबल वितरित किये गये वही झाझी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में 13 गर्भवती - 25 धात्री महिलाओं और 4 आगनबाडी केंद्र में लगे कार्यकर्ताओं को 43 कंबल वितरित किये गये इसी प्रकार  दोनों आंगनबाड़ी केन्दों में कुल 98 कंबल का वितरण हुआ था । आयोजन कर्ताओ द्वारा बताया गया कि  गर्भवती एवं धात्री महिलाये अपने खान- पान और बच्चो का ध्यान रखते हुये एवं समय-समय पर चेकअप वगैरह कराने की समझाइश दी गयी । उक्त कार्यक्रम में श्यामलाल अग्रवाल, एसडी गर्ग, एसएन बंसल, एम श्रीनिवास, बृजेश पाण्डेय, सरोजपति सिंघा, समीर सिंह, मो अशरफ खान, अभिलाष जैन, डॉ सुमित गुप्ता, आशीष शुक्ला, अनिल सोनी, राजमोहन श्रीवास्तव ,पप्पू भाई होटल राजकमल एवं जमुना सोनी ने सहयोग दिया है । उक्त अवसर पर महिला एवं बाल विकास रीवा सम्भाग संयुक्त संचालन - उषा सिंह सोलंकी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी- प्रवेश मिश्रा, बैढन ब्लाक परियोजना अधिकारी-अरविंद सिंह चंदेल, नवजीवन रहवासी समिति सचिव- एसडी गर्ग, बृजेश पाण्डेय, युवा से डॉ.सुमित गुप्ता, जमुना सोनी, विद्या बैस, रिलायंस कंपनी से फुजैल अहमद, (सीएसआर हेड), नागेंद्र सिंह, मिथिलेश साहू, तियरा क्र. 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- आशा सिंह, सहायिका- राधा कुँवर, माड़ा  हटका आगनबाडी क्र. 1 कार्यकर्ता - सुशीला शाह, सहायिका- श्रीमती शाह, आशा कार्यकर्ता- रेनू शाह वहीं हटका आंगनबाड़ी क्र. 2  कार्यकर्ता- अमृता शाह, सहायिका- संगीता शाह, लालबहादुर प्रसाद, राजेंद्र शाह सहित भारी संख्या में गर्भवती एवं धात्री महिलाएं बच्चे भारी संख्या में अन्य लोग शामिल रहे ।