एहसास - 6  के तहत चिन्हित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मंगलवार को वितरण होगा कम्बल


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली।  जिले के तत्कालीन एसडीएम सिंगरौली और वर्तमान जिला कलेक्टर उमरिया श्री स्वरोचिष सोमवंशी (आईएएस ) के नेतृत्व में गठित युवा टीम रक्तदान, वृक्षारोपण, जन जागरुकता,सरकारी क्रियान्वयन में सहयोग और जब तब गरीबों असहायों की मदद जैसे नेक उद्देश्यों को पूरा करने के लिये बनी है वही टीम की इन गतिविधियों से सदस्यों में सेवा भावना बनी रहती है ।
एहसास अभियान के तहत प्रतिवर्ष आपसी सहयोग से युवा टीम एवं नवजीवन रहवासी कल्याण समिति गरीबों को गर्म कपड़ो का वितरण करती आ रही है इस वर्ष भी अब ठंड शुरु हो चुकी है हम सबको अब एहसास हो रहा है ।
युवा टीम और नवजीवन रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों ने आपसी सहयोग से कम्बल एकत्र कर अब एहसास -6 को क्रियान्वित करेगी और इस कड़ी में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से उनकी उपस्तिथि में कल दिनांक 17/12/2019 को दिन मंगलवार के पहले चरण में जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के आँगनबाड़ी केंद्र सरईझर एवं झान्झी टोला में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कम्बल वितरित कर उक्त टीम गरीब एवं जरुरत मंदो को मदद करेगी । उक्त नेक कार्य मे युवा टीम सिंगरौली एवं नवजीवन रहवासी कल्याण समिति विंध्यनगर के समस्त पदाधिकारी सदस्य कल दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के पास उपस्थित रहेंगे।