डॉ. निशा गुप्ता ने लगाया नि:शुल्क चिकत्सा शिविर


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  नवजीवन बिहार शिवाजी काम्प्लेक्स नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा निर्मित शाप न. में गुप्ता होमियोपैथिक एवं एक्युप्रेसर क्लिनिक  विगत दिवस 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे एवं पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सिंगरौली के जिले के आस - पास मरीजों की सेवा हेतु नि:शुल्क में होम्योपैथी चिकित्सा  सेवा शिविर आयोजित किया गया।शिविर का शुभारंभ तनुज कुमार एवं श्रीमती भावना ने फीता काटकर किया और विभिन्न बिमारिया डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, त्वचा विकार, गठिया एवं जोड़ों का दर्द, मस्तिक की बीमारिया माइग्रेन,चक्कर और माहिलाओं के माहवारी इत्यादि संबंधी विकार, गैस एवं पेट की बिमारियों के लगभग डेढ़ सौ मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें नि:शुल्क में दवाइयां दी गयी।शिविर में शहर के सभी जाने माने होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ.ओ.पी. रॉय, डॉ.सुशील सिंह चंदेल, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ जयप्रकाश मिश्रा ने डॉ.निशा गुप्ता के साथ परीक्षण और परामर्श के माध्यम से नि:शुल्क सेवाये प्रदान की । उक्त कार्यक्रम के दौरान एस.डी. गर्ग, एस.एन. बंसल, अजय अग्रवाल,डी.सी. गुप्ता,आदित्य, सतीश सिंह,अजय पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।