दो किलो गांजा के साथ एक महिला सहित दो लोगों को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार


बरगवां,सिंगरौली। बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के द्वारा नशे के खिलाप  चलाये जा रहे अभियान के तहत 3 नशा कारोबारी को  2 किलो गाजा के साथ किया गया गिरप्तार। 
हासिल जानकारी के अनसुार बरगवां थाना प्रभारी को शिकायत मिल रही थी कि कसर गेट के आस पास कुछ लोग लुकछिप कर गाजा का व्यापार कर रहे हैं जो छोटी छोटी पुड़िया बनाकर युवक से लेकर बुजुर्गो तक बेचते हैं जिस पर लगातार कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को पकड़ा जिसमे अलग अलग  कुल मिलाकर 2 किलो गाजा जप्त किया गया। 
बरगवां थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी के साथ एक टीम रवाना मुखविर सूचना एवं अन्य जगहों से जानकारी इक्कठा कर लगातार कार्यवाही में तीन लोगो को पकड़ा  प्रथम कार्यवाही में कसर गेट के पास से चंदशेखर पांडेय को 800 ग्राम गाजा के साथ पकड़ कर  अपराध क्रमांक 486/19 धारा 8/20 बी एन डी पी एस एक्ट कायम किया गया। इस प्रकार दृतिय कार्यवाही में कसर गेट के पास से लाल प्रजापति पीता रामकरण प्रजापति उसके घर के पास से पकड़ा गया उसके सामान की तलाशी लेने पर 600 ग्राम गाजा जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 487/19कायम किया गया । 
तीसरी कार्यवाही में कसर गेट के पास एक महिला अपने छोटे से  किराने की दुकान में गाजा की  छोटी छोटी पुड़िया का कारोबार करती हुई पकड़ी गई जिसके पास से 600 ग्राम जप्त किया गया है महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 488/19 कायम कर चलानी कार्यवाही की जा रही है तथा तीनों से अलग अलग पूछताछ कर मुख्य गाजा तस्कर की जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा इसके पहले कुछ हफ्ते पूर्व 12 किलो गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया था । 
पुलिस अधीक्षक  श्री अभिजीत रंजन के दिशा निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे के मार्गदर्शन  में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डॉ कृपाशंकर द्विवेदी के सतत निगरानी में  उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी उपेंद्र मणि शर्मा सउनि डी आर सिंह प्रधान आरक्षक संतोष सिंह अरविंद चतुर्वेदी सजीत सिंह उमेश अग्निहोत्री पप्पू सिंह रमेश प्रसाद, आरक्षक संजय सिंह परिहार गणेश अशोक अमित सुरेंद्र व महिला आरक्षण किरण की उल्लेखनीय भूमिका रही।