दो-दिवसीय 30वीं कारपोरेट कम्यूनिकेशन मीट, 2019 एनटीपीसी की सीपत परियोजना में सम्पन्न 


एनटीपीसी-विंध्याचल की ई-मैगजीन को प्रथम पुरस्कार,अलग-अलग श्रेणियों में मिले उत्कृष्टता के चार पुरस्कार 
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। देश के सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता वाले एनटीपीसी के विंध्याचल विद्युतगृह ने एक बार फिर पुरस्कारों की झड़ी लगाते हुए एक नया आयाम प्रस्थापित किया है । विंध्याचल ने नैगम सम्प्रेषण एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कारपोरेट स्तर के अलग-अलग कैटेगरी के चार पुरस्कार प्राप्त कर अपना परचम लहराया है । एनटीपीसी-सीपत परियोजना में आयोजित दो-दिवसीय 30वीं कारपोरेट कम्यूनिकेशन मीट में एनटीपीसी-विंध्याचल को क्राइसिस कम्यूनिकेशन में प्रथम, एग्जीबिशन में भी प्रथम, फीचर स्टोरी में तृतीय एवं ई-मैगजीन में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है । 
कारपोरेट कम्यूनिकेशन मीट के उदघाटन सत्र के दौरान कारपोरेट स्तर के अलग-अलग कैटेगरी के पुरस्कारों की घोषणा की गई । एनटीपीसी-विंध्याचल को अलग-अलग कैटेगरी में चार पुरस्कार हासिल हुए । यह पुरस्कार मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्री ए एन वर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के कर-कमलों से विंध्याचल की ओर से परियोजना के सहायक प्रबन्धक (मानव संसाधन-नैगम सम्प्रेषण) लाल मणि पाण्डेय एवं कार्यपालक (नैगम सम्प्रेषण) सुश्री राधिका चुग ने प्राप्त किया । 
एनटीपीसी की सीपत परियोजना में दो-दिवसीय 30वीं कारपोरेट कम्यूनिकेशन मीट आयोजित की गई, जिसमें एनटीपीसी स्तर पर देशभर के संयंत्रो, संयुक्त उपक्रमों सहित पनविद्युत परियोजनाओं के नैगम सम्प्रेषण अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मैं एनटीपीसी नैगम कार्यालय के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्री ए एन वर्मा के साथ एनटीपीसी सीपत परियोजना के बी यू एच, श्री राजशेखरन पद्मकुमार एवं कोरबा परियोजना के प्रमुख श्री ए के त्रिपाठी उपस्थित रहें। साथ ही पश्चिमी क्षेत्र-2, रायपुर  के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एम एस रमेश एवं एनटीपीसी सिपत के मानव संसाधन प्रमुख, श्री रवि शंकर कौल, एनटीपीसी सिपत के वरिष्ठ अधिकारी एवं नैगम सम्प्रेषण के कार्यपालक भी उपस्थित रहे । 
इस दो-दिवसीय कार्यक्रम के दौरान नैगम सम्प्रेषण एवं जनसम्पर्क की विभिन्न चुनौतियों एवं इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई । कार्यक्रम के दौरान नैगम सम्प्रेषण एवं जनसम्पर्क के विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग विषयों पर अपने विचार एवं प्रस्तुतिया दी गईं । कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी कारपोरेट कम्यूनिकेशन की अलग-अलग कैटेगरी के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई । घोषित किए गए परिणामों के तहत-फिल्म कैटेगरी में एनटीपीसी कोल माईंस को प्रथम, ऊंचाहार को द्वितीय तथा फरक्का को तृतीय स्थान हासिल हुआ, वहीं क्राइसिस कम्यूनिकेशन कैटेगरी में विंध्याचल को प्रथम, तालचर कनीहा को द्वितीय, पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय, पटना को तृतीय पुरस्कार मिला । एग्जीबिशन कैटेगरी में एनटीपीसी-विंध्याचल को प्रथम, सीपत को द्वितीय एवं फरक्का को तृतीय स्थान हासिल हुआ । फीचर स्टोरी में एनटीपीसी-रामागुंडम एवं दादरी को संयुक्त रूप से प्रथम, तालचर कनीहा को द्वितीय एवं एनटीपीसी-विंध्याचल को तृतीय स्थान से नवाजा गया । ई-मैगजीन कैटेगरी में एनटीपीसी-विंध्याचल को प्रथम पुरस्कार, तालचर एवं पश्चिमी क्षेत्र-1 मुख्यालय, मुंबई को संयुक्त रूप से द्वितीय एवं एनटीपीसी-पश्चिम क्षेत्र मुख्यालय-2 रायपुर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं एनटीपीसी-के आंतरिक कम्यूनिकेशन मोबाइल ऐप, "संवाद" की कैटेगरी में रामागुंडम को प्रथम, गादरवारा को द्वितीय एवं एनटीपीसी-लारा एवं एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय-1, पटना को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । नैगम सम्प्रेषण एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में एनटीपीसी-विंध्याचल को कारपोरेट स्तर के अलग-अलग कैटेगरी में चार पुरस्कार हासिल होने पर विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक देवाशीश सेन ने टीम विंध्याचल एवं मानव संसाधन-नैगम सम्प्रेषण की टीम को बधाई दी है ।