देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर नाली-सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन


वैढ़न,सिंगरौली।  दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटलबिहारी बाजपेयी के 95 वें जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पं. अटल बिहारी बाजपेयी के छाया चित्र पर श्रीमती महापौर  वार्ड पार्षद और भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया और उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो को याद किया गया तथा नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र का हृदय आदर्श वार्ड 40 बैढन के तुलसी मार्ग में कबर्डदार आरसीसी नाली की लागत लगभग 33 लाख 11 हजार रुपये का निर्माण कार्य मुख्य अतिथि- नपानि महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार एवं आदर्श वार्ड 40 पार्षद- संजीव अग्रवाल के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर मिष्ठान चढ़ाकर भूमिपूजन किया गया । ननि द्वारा बताया गया कि तुलसी मार्ग के दोनों तरफ आरसीसी कबर्डदार नाली बनेगा और यह मस्जिद तिराहा से लेकर अंबेडकर चौक तक दोनों तरफ मिलाकर कुल लगभग 700 मीटर लंबाई रहेगी।  
वहीं आदर्श वार्ड 40 के घुरिताल रोड से लेकर रामविचारे शाह के घर तक बहुप्रतीक्षित सड़क आज लगभग 10 लाख रुपये की लागत से डब्ल्यूबीएम सड़क का भूमिपूजन महापौर और पार्षद द्वारा नारियल तोड़कर किया गया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से भगत सिंह कुशवाहा (भाजपा प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष), श्रीमती प्रेमवती खैरवार (महापौर), गिरीश द्विवेदी (पूर्व जिलाध्यक्ष), संजीव अग्रवाल (वार्ड पार्षद), रामनिवास शाह (पूर्व जिलाध्यक्ष), सीमा जायसवाल (पूर्व पार्षद) सुंदर शाह, हरिदास गुप्ता (पूर्व पार्षद), विष्णु ताम्रकार (पूर्व पार्षद), व्यापार अध्यक्ष- राजाराम केसरी, अर्जुन गुप्ता, दीपू गुप्ता, संतोष सोनी (पुनवासी), मनीष सोनी, रामजी सोनी, पिंटू शाह, नपानि उपयंत्री- डी.के. सिंह, अजय कुमार खैरवार, नीरज तिवारी, अनिल सोनी (कतारु), संविदाकार - संदीप शुक्ला सहित अन्य वार्डवासी महिलाएं , पुरुष बच्चे मौजूद रहे ।