देश के भावी कर्णधारों ने सासन अल्ट्रा मेगा पावर का किया अवलोकन


  सासन पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए0 के0 सिंह एवं स्टेषन डायरेक्टर श्री सचिन मोहापात्रा के दिषा निर्देषन मे चलाई जा रही ट्रेनिंग एवं सी0एस0आर0 गतिविधियों के तहत सासन पावर लिमिटेड के ट्रेनिंग एवं लर्निंग  डिर्पाटमेन्ट के सहयोग से सवर्®दय जुनियर हाई स्कूल हर्रहवा के कक्षा 9 ,10 , 11 एवं 12 वीं के 48 छात्रों के दल ने अपने शिक्षकों प्रधानचर्या श्रीमति प्रिती चौहान ,साविता शाह व अन्य के प्रतिनिधित्व मे सासन पावर परियोजना के अधिकारियों के दिषा निर्देष मे दशे की सबसे विशालतम एकीकृत विद्युत परियोजना का औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण किया।
 इस प्रकार के अवसर मे जब ग्रामीण पृष्ठ भूमि के छात्रों के समूह को इस प्रकार के विशाालतम परियोजना इकाईयों के शैक्षणिक भ्रमण न केवल एक नई प्रकार की उर्जा का संचार करते हैं वरण उनके अन्दर एक नये लक्ष्य एवं दृष्टि का विकास होता है, जिसके परिणाम स्वरूप कुछ नया कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है जो उनके जीवन मे सफलता की एक नई गाथा का सृजन करता है । 
    औद्योगिक भ्रमण के आरंभ मे परियोजना के टेªनिंग एवं डेवलपमेन्ट विभाग के टेªनिंग सेन्टर मे सुरक्षा विभाग से गुलाम अहमद द्वारा सेफ्टी इन्डेक्न कराया गया एवं परियोजना मे अपनाई जाने वाली आवष्यक सावधानियों एवं कार्य व्यवहार के तरीके को बताया गया तद्उपरान्त विभिन्न सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट , इयर प्लग, डस्ट मास्क  प्रदान किये गये साथ ही साथ पावर प्लांट प्रजेन्टेषन के माध्यम से ओपरेस्ोन विभाग से विक्रम पालिया द्धारा इस विषलतम परियोजना के निर्माण, परिचालन, के विभिन्न आयामों को ड्राइग्राम एवं एवं चित्रों के सरल माध्यम से समझाया गया। 


 बच्चों ने परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर पावर परियोजना से सम्बंधित जानकारियॉ सीधे तौर पर एवं वहॉ पर उपस्थित इंजीनियरों के माध्यम से प्राप्त की। तद्उपरान्त परियोजना के सी0सी0आर0 भवन मे परियोजना के परिचालन एवं नियंत्रण सम्बंधी जानकारियॉ प्राप्त की । 


  छात्र दल के राजपति सिह , ,अन्जना बैस , अर्चना यादव, शीला शाह इत्यादि का कहना था कि जब भी हम बाहर से इस परियोजना को देखते थे तो इसकी विषालता का भिन्न-भिन्न तरह की कल्पनायें अपने मन मे करते थे परन्तु हमने यहॉ आकर जाना कि यह परियोजना हमारी सोच से भी विषाल है,  हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र मे देष की इतनी विषालतम परियोजना स्थापित है, यहॉ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देखकर हमारे अन्दर एक नई उर्जा का संचार हुआ है और हमने यह संकल्प लिया है कि गुणवत्तापूर्ण षिक्षा प्राप्त कर देष एवं समाज की सेवा करेंगे।
 अन्त मे छात्रों के दल के बीच में परियोजना के ट्रेनिंग विभाग के हेड श्री रजतकान्ति घोष, सुरक्षा विभाग प्रमुख एवं परचेज एवं कान्ट्रेक्ट से दीपक पटेल , केतन पसारा , सीविल टीम से राजेन्द्र मेहता ,लीगल टीम से रामयन मिश्रा तथा सासन पावर की महिलाकर्मी नेहा कावडे ने पहुॅच कर अपने ढेर सारे अनुभव साझा किये एवं भावी जीवन के लिये मार्ग दर्षन एवं ढेर सारी शुभ कामनायें दी । 
 ''इस भ्रमण का हमे सबसे सुखद एवं अविस्मरणीय पल वह लगा जब सासन पावर लिमिटेड के स्टेषन डायरेक्टर श्री सचिन महापात्रा ने विषालतम प्लांट ेभ्रमण के दौरान न सीर्फ हमारे साथ समय व्यतीत किया वरन अपने आर्षिबचनों से हम सब लोगों को आगे वढ़ने की प्रेरणा भी दी - सोनमतति सिह ।    
इस सफल आयोजन में परियोजना के अधिकारियों निेषान्त गुप्ता (ट्रेनिगं हेड),रजतकान्ति घोष (ट्रेनिंग), रवि अग्निहोत्री ( टीम एडमिन), श्री फुजैल अहमद, नागेन्द्र सिंह, नृपेन्द्र पाण्डे (टीम सी0एस0आर0) तथा सेक्युरिटी टीम से वनिय अत्रे इत्यादि का भ्रमण को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।