डीएवीवी / एनएसयूआई के छात्रों ने विवि कैंपस में प्रदर्शन किया, कहा- जामिया में छात्रों पर हुए अत्याचार के खिलाफ हमारा विरोध

इंदौर. दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को डीएवीवी के तक्षसिला कैंपस में एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया। हाथों तख्तियां लिए छात्रों ने प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परमिशन की जानकारी पूछी। इसके बाद उन्हें वहां से रवाना कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि हमने जामिया में छात्रों पर हुए अत्याचार को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया है। 


पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था
15 दिसंबर को नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास उपद्रवी भीड़ ने 4 बसों समेत 8 वाहन फूंक दिए थे और पथराव कर तोड़फोड़ की थी। उपद्रवियों को खदेड़ते हुए पुलिस यूनिवर्सिटी में घुस गई थी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को बाहर निकाला था। पुलिस के बल प्रयोग में करीब 100 से अधिक छात्र जख्मी हुए थे। 52 छात्रों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने मामले में दंगा भड़काने, उपद्रव मचाने, सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने, पुलिस पर हमला करने की धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया था।