डी.ए.व्ही. स्कूल कृष्ण विहार में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महाकुम्भ का विधिवत शुभारम्भ


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। सासन पावर लिमिटेड के सीईओ श्री ए.के. सिंह के कुषल निर्देशन तथा सासन पावर लिमिटेड कोल माइन्स के प्रमुख श्री उमेष महतो के मार्गदर्षन के अन्तर्गत चलाये जा रहे पुनर्वास तथा समाजिक उत्तदायित्व कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित डी.ए.व्ही. स्कूल कृष्ण विहार के वार्षिक खेल महाकुम्भ का आयोजन दिनांक 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2019 तक स्कूल प्रांगण में हो रहा है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि एम.के. सिंह खान प्रबंधक मुहेेर एवं मुहेर अमलोरी तथा विषिष्ट अतिथि पुरनेष देवांगन प्रमुख मानव संसाधन के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में डी.ए.व्ही. स्कूल दुद्धिचुआ के प्राचार्य अमिताभ श्रीवास्तवा, डी.ए.व्ही. अमलोरी के एस.पी. श्रीवास्तवा, डी.ए.व्ही. वैढ़न के अरविन्द कुमार, डी.ए.व्ही. सूर्यविहार से मृत्यूंजय तिवारी, डी.ए.व्ही. निगाही के  राजीव मिश्रा के उपस्थिति में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने परेड, स्वागतगीत, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति संजना घोष ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने भाषण में खेल के महत्व को बताते हुए जीवन में खेल की उपयोगिता पर प्रकाष डाला। माननीय मुख्य अतिथि और विषिष्ट अतिथियों के द्वारा शान्ति और उत्साह के प्रतिक के रूप में हवा में गुब्बारे छोड़ कर वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। इस तीन दिवसीय विद्यालयीन खेल महाकुम्भ में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलों जैसे - 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, एवं 1500 मीटर की दौड़, 4गुड़े100 मीटर रिले, शॉटपूट, डिस्कस थ्रो, लम्बी कूद, खोखो, कबड्डी, क्रिकेट, शतरंज, रस्साकषी इत्यादि में अपने जौहर दिखायेंगे। विदित हो की डी.ए.व्ही. कृष्णाविहार ने बहुत कम समय में डी.ए.व्ही. स्तर के अन्तरविद्यालयीन, जोनल तथा नेषनल खेलों में अपनी अलग पहचान बनायी है और पिछले 3-4 वर्षों में बहुत से पुरस्कार भी अपने झोली में डाले है तथा विद्यालय, परिवार व कम्पनी के प्रतिष्ठा में चार-चांद लगायें है। इस उद्घाटन समारोह में परियोजना के श्री रवि मिश्रा, नरेन्द्र सिंह राणा, शंकर सिंह परिहार, विकास चन्देल, रिज़वान सिद्दीकी, फुजै़ल अहमद, नागेन्द्र सिंह, जगदीष प्रसाद, डा0 शाह दावर, सुरेष सिंह, हृदय लाल साहू, नृपेन्द्र पाण्डेय तथा अमित दुबे इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित थे।