चितरंगी में पकड़ाई 63 लीटर अवैध शराब, शराब तस्कर गिरफ्तार


चितरंगी,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चितरंगी शिवनंदन कुमरे के सतत् निगरानी में चितरंगी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदयचंद्र करिहार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को शराब तस्कर को 63 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ पकड़ा है। साथ ही उसके पास से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। जानकारी अनुसार चितरंगी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु ले जाने वाला है। जिसके बाद इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं उनके निर्देशानुसार चितरंगी प्रभारी उपनिरीक्षक उदय करिहार द्वारा गठित टीम ने ग्राम पिडरिया मेनरोड से मोटरसायकिल पर अवैध शराब ले जाते जिपेन्द्र जैसवाल पिता देवनारायण जैसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी पिडरिया थाना चितरंगी को धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से 63 लीटर अवैध हाथ भट्टी की महुआ शराब मिली है। साथ ही अवैध शराब परिवहन करते बिना नम्बर प्लेट की बजाज प्लैटिना मोटरसायकिल भी पुलिस द्वारा जप्त की गई है। आरोपी जिपेन्द्र जैसवाल पर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कारवाही कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदयचंद्र करिहार, प्रधान आरक्षक विशेश्वर साकेत, रमेश प्रजापति, अर्जुन सिंह, आरक्षक विपीन पांडे, ऋषि सिंह, सौरभ मंजुल, जयप्रकाश पाल एवं ज्ञान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।