ब्यापार मंडल व आप पार्टी का विरोध नहीं आया काम वैढ़न से सब्जी मण्डी माजन मोड स्थानांतरित

 




वैढ़न सब्जी मण्डी बनी फल मंडी, फल सहित फुटपाथी कपड़े व श्रृंगार की लगी दुकानें


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली ।हफ्ते भर से वैढ़न सब्जी मण्डी को माजन मोड़ में स्थानांतरित करने की कवायद अंतत: मंगलवार को फलीभूत होती दिखी। प्रशासन के सख्त निर्देश तथा यातायात को सुदृढ़ करने हेतु जिला प्रशासन की कवायद के आगे ब्यापार मंडल वैढ़न तथा आम आदमी पार्टी का विरोध काम नहीं आया और वैढ़न की सब्जी मंडी अंतत: माजन मोड स्थानांतरित हो गयी। 



 जिला कलेक्टर दिशा - निर्देशन में नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त- शिवेंद्र सिंह और सहायक कलेक्टर एवं उपायुक्त प्रभारी- संघ प्रिय (आईएएस) के मार्गदर्शन में नपानि अमले के साथ लगातार आज कई दिनों से शहर को सुदृढ़ एवं सुगम यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शहर में पैदल भ्रमण कर सब्जी मंडी - गल्ला मंडी- बस स्टैंड प्रतीक्षालय - देशी - विदेशी शराब दुकान के आस पास काली मंदिर रोड सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया और नाली के ऊपर किये गये अतिक्रमण को हटाकर नालियों की सफाई करायी गयी और गन्दगी करने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही भी गयी ।वही आज फिर से पुराना सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी में थोक फुटकर सब्जी दुकान स्थानांतरण किया गया और वही फिर से समझाइश देते हुये पुराना सब्जी मंडी में एक भी सब्जी के दुकान नहीं लगे और फल की दुकाने सजी है और अन्य दुकान लगे दिखे और पुराना सब्जी मंडी में कोतवाली पुलिस एवं नगर निगम के अमला द्वारा दिनभर लाउडस्पीकर के माध्यम से स्वच्छता टीम के द्वारा समझाइस देते हुये पुराना सब्जी मंडी में सन्देश देते दिखे और वही फुटकर सब्जी दुकान लगाने को लेकर हल्के - फुल्के नोक - झोंक देखने को मिला और कोतवाली पुलिस मोर्चा संभाला रहा ।आज ही इसके बाद व्यापारी अध्यक्ष- राजाराम केसरी ने सब्जी मंडी में जमे फुटकर सब्जी व्यवसायियों को कलेक्ट्रेट जाने की बात कही और वहीं कुछ ही देर में आम आदमी पार्टी नेता- रानी अग्रवाल एवं अनिल द्विवेदी ने फुटकर सब्जी विक्रेताओं को पैदल मार्च कराते हुये कलेक्ट्रेट गेट के पास अपनी मांगों को लेकर के धरने पर बैठ गये तभी डिप्टी कलेक्टर बीपी पाण्डेय को मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा गया ।वही वापस लौटते समय रास्ते मे व्यापारी अध्यक्ष- राजाराम केसरी ने फुटकर व्यवसायियों को लेकर कोठी में राजाबाबा बीपी सिंह से मुलाकात कर कहा कि फिर से सब्जी दुकान लगाने का आग्रह कर ज्ञापन दिया गया और राजा बाबा से आश्वासन मिला है जल्द ही कलेक्टर साहब से करेंगे ।
कृषि उपज मंडी में लगे सब्जी बाजार को कोतवाली थाना प्रभारी नगर निरीक्षक- अरुण पाण्डेय ने अपने दल - बल के साथ निरीक्षण कर वाहनों एवं सब्जी दुकाने ठीक से लगाने हेतु समझाइस दी गयी और आवागमन अवरुद्ध न हो ।आज वही पुराना सब्जी मंडी - गल्ला मंडी और आसपास कोतवाली पुलिस और नगर पालिक निगम अमले द्वारा चप्पे-चप्पे पर दिन भर सब्जी दुकान न लगाने को लेकर नजर बनी हुयी थी जैसे ही सब्जी दुकान लगाने के फिराक में थे वैसे ही सब्जी विक्रताओं को समझाइस देते हुये उनको सब्जी बाजार कृषि उपज मंडी में भेजने का प्रयास करते हुये देखा गया ।
मौके पर नापानि आयुक्त- शिवेंद्र सिंह, सहायक कलेक्टर प्रभारी उपायुक्त- संघ प्रिय (आईएएस), नापानि राजस्व अधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रभारी - आरपी बैस, कार्यपालनयंत्री- व्हीपी उपाध्याय, अतिक्रमण अधिकारी प्रभारी - इन्द्रदेव सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी- अरुण पाण्डेय, एएसआई- अबू समन (मामू), रामजी त्रिपाठी, प्र.आरक्षक - पिंटू राय, राजेश मिश्रा, म.आर, एसडीओ- आरके जैन, रत्नाकर गजभिए, एसडीओ प्रभारी - प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री - संतोष पाण्डेय, वीरेंद्र द्विवेदी, उपयंत्री- डी.के. सिंह, स्वच्छता निरीक्षक- संतोष तिवारी, जितेंद्र सिंह, चन्द्रमणि द्विवेदी, अशोक त्रिपाठी सहित नगर निगम अमले के अधिकारी - कर्मचारी, सफाई कर्मी एवं कोतवाली पुलिस के महिला पुरुष जवान मौजूद रहे ।