भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया विजय दिवस


कलेक्टर ने ध्वाज रोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन,सैनिको के एवं परिवार जनो को किया गया संम्मानित


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। जिले में आज 16 दिसम्बर विजय दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के मुख्य अतिथ्य में एनटीपीसी विन्ध्यनगर के मैत्री सभागार में भव्य एवं गारिमय ढंग से किया गया। कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा ध्वाजा रोहण किया गया एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन  सहित उपस्थित अधिकारियो एवं जन प्रतिनिधियो के द्वारा शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीद सैनिको को भावभीन श्राद्धांजली दी गई। इसके बाद कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा सभा स्थल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया।     माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुये  कलेक्टर ने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री जी ने अपने संदेश में प्रदेश वासियो  को विजय दिवस की सुभाकमाना देते हुये कहा है कि विजय दिवस की इस पुण्य बेला में सभी को जाति, पंथ, और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के साथ ही आज विजय दिवस पर हम सब भारत का गुणगान करें, हमारे सैनिकों का यशगान करें,  इंदिरा जी का स्मरण करें और सन 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि दें। आज इस अवसर पर हम सब समर्पित हो मां भारती के विकास, देशवासियों की खुशहाली और अमन-चैन के लिए प्रार्थना करें। विदित हो कि  सन् 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुये युद्ध में भारतीय सेना ने 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तानी सेना पर विजय प्राप्त कि थी। इस दिन के महत्व को चिर स्थायी बनाने के लिए  जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।        कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति पर आधारित गीतो की प्रस्तुतियां डीपीएस स्कूल एवं इंन्डिय चिलड्रेन अकादमी विद्यालाय बैढ़न, के छात्र छात्राओं के साथ साथ श्रीमती सुशीला सिंह एवं उनकी टीम तथा प्रोफेसर वीना तिवारी, पी.के मिश्रा के द्वारा दिया गया। जिसको सुनकर उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो गया।
 
जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी
 कार्यक्रम स्थल में जनसम्पर्क विभाग द्वारा  1971 के युद्ध के दौरान के छाया चित्रो की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उपस्थित जन समूह के द्वारा अवलोकन कर उस दौरान भारतीय सैनिको द्वारा किये गये अदम्य साहस के बारे मे जाना गया। वही उपस्थित जन समुदाय को 1971 के युद्ध की झलकियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखया गया।


विजय दिवस पर दौड़ का किया गया आयोजन


विजय दिवस के अवसर पर प्रात: 10 बजे इंन्द्रा चौक नवजीवन विहार से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के अगुवाई में मैत्री सभागार तक उपस्थित जन समूह के द्वारा दौड़ लगाई गई। इस अवसर पर नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, नगर निगम अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडें, डिप्टी कलेक्टर व्हीपी पाण्डेंय, एसपी मिश्रा, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय, सीएसपी अनिल सोनकर, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेंय, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन, डीपीसी आरके दुबे,उप संचालक कृषि अशीष पाण्डेंय, उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग संजय खेडकर, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, अजीत सिंह बघेल,बीए मरावी, एसएन धुर्वे, राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य, महा प्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क पतिराज सिंह, डा. डीपी तिवारी, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, अभय सिंह सहित जिलाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



सैनिको के परिजनो का किया गया सम्मान
समारोह के दौरान शहीद सैनिको के परिजनो सहित सेवा निवृत्त सैनिको को शाल एवं श्रीफल देकर संम्मनित किया गया। समारोह में स्वर्गीय सैनिक प्रदीप कुमार सिंह चंदेल की धर्म पंत्नी ममता सिंह,सेवा निवृत्त सैनिक आर.सी चंक्रवर्ती, सुरेश कुमार पाण्डेंय को शाल श्रीफल भेट कर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संम्मानित किया गया।