भाजपा सांसद गंभीर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली, पुलिस से सुरक्षा की मांग


नई दिल्ली. भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अज्ञात ने शुक्रवार को फोन करके जान से मारने की धमकी दी। गंभीर ने शहादरा के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के साथ उनकी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।


गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद हैं। उन्होंने पत्र में पुलिस को बताया कि यह फोन इंटरनेशनल नंबर +7 (400) 043 से आया था।