बरगवां पुलिस ने अवैध शराब के साथ 1 को किया गिरफ्तार
काल चिंतन संवाददाता,
बरगवां,सिंगरौली। नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध बरगवां पुलिस का अभियान जारी है। बरगवां पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब का कारोबार करते एक को पकड़ा है। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर बरगवां निरीक्षक मनीष त्रिपाठी नेतृत्व में बरैनियां पहुंची पुलिस टीम में शराब का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी पिंटू प्रसाद साकेत पिता रामनिवास साकेत के कब्जे से 16 लीटर अवैध महुआ शराब एवं भारी मात्रा में महुआ लाहन जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, संजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश, विकेश, अमरदीप की अहम भूमिका रही।