बरगवां पुलिस ने आर्म्स एक्ट में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
काल चिंतन संवाददाता,
बरगवां,सिंगरौली। बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा लगातार शातिर फरार गुंडा बदमाशों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में आज एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया जो राहगीरों को दहशत फैलाकर डरा रहा था। बरगवां थाना प्रभारी को सूचना मिली की वन ऑफिस बरगवां के सामने एक व्यक्ति धारदार हथियार लोहे का बका लेकर लोगों को डरा धमका रहा है जिस पर भ्रमण मोबाइल बरगवां को भेज कर उक्त आरोपी को पकड़ा गया जिसके पास धारदार हथियार बका मिला जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना बरगवां में 25 बी आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई आरोपी शातिर किस्म का है तथा आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी राम अशोक बसोर पिता रामसुंदर बसोर बरवा टोला निवासी है । उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने तथा संपूर्ण कार्रवाई में बरगवां थाने से प्रधान आरक्षक संतोष चंदेल संजीत सिंह उमेश अग्निहोत्री रमेश प्रसाद आरक्षक संजय परिहार गणेश रावत विकेश सिंह शामिल रहे।
ञ