बरगवां पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश


दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले थे दर्ज
काल चिंतन संवाददाता
बरगवां,सिंगरौली। दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल राज्य सुरक्षा अधिनियम में वांछित स्थायी वारंटी राममिलन को बरगवां पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए अपने गिरफ्त में लिया है। 
     बताया जाता है कि आरोपी थाना क्षेत्र में लूट मारपीट चोरी राहजनी जैसे कई घटना कर चुका है तथा लंबे समय से फरार चल रहा था न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारंटी में चल रही खोजबीन के बीच आरोपी राममिलन बसोर को गोरबी बरगवां मझगवांरोड से गिरफ्तार कर चालान किया गया है।  टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एसआई बालेंद्र त्यागी प्र.आ. संजीत सिंह अरविंद चतुर्वेदी संतोश सिंह उमेश अग्निहोत्री आरक्षक संजय परिहार प्रवीण मरावी शामिल रहे।