बजाज के बाद गोयनका का सरकार पर वार


नई दिल्ली। देश के आर्थिक हालात पर उद्योगपति राहुल बजाज के बाद बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ ने सरकार पर निशाना साधा था। किरण मजूमदार शॉ ने कहा था कि उम्मीद है कि सरकार खपत और ग्रोथ को पटरी पर लाने के लिए भारतीय उद्योग जगत से संपर्क साधेगी। अभी तक हम सभी से दूरी बनाकर रखा जा रहा है और सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर कोई आलोचना सुनना नहीं चाहती है। अर्थव्यवस्था पर सरकार की आलोचना करने वालों की कड़ी में अब हर्ष गोयनका का नाम भी जुड़ गया है। आरपीजी समूह के मालिक और उद्योगपति हर्ष गोयनका ने मंगलवार रात एक मशहूर लघु कविता ट्वीट की है। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया जिसका स्क्रीट शॉट उपलब्ध है और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। गोरख पांडे की कविता ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि हालात देखते हुए कुछ पंक्तियां याद आती हैं।
राजा बोला रात है,
रानी बोली रात है,
मंत्री बोला रात है,
संतरी बोला रात है,
सब बोले रात है,
यह सुबह सुबह की बात है।