बढ़ती ठंड में मदद के लिए आगे आईं एनसीएल की महिला समितियां
संगिनी महिला समिति ने बांटे गरम कपड़े तो एकतामहिला समिति ने किया कंबल वितरण
काल चिंतन संवाददाता
मोरवा,सिंगरौली। नॉर्दर्नकोलफील्ड्सलिमिटेड (एनसीएल) की महिला समितियां बढ़ती हुई सर्दी में मदद के लिए आगे आईं हैं। मंगलवार को एक ओरदुधीचुआ कीसंगिनी महिला समितिने ग्राम पंचायत चुर्की केशासकीय प्राथमिक सेटेलाइट विद्यालयएवं वार्ड 13 की बैगा बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय के125 बच्चों में गरम कपड़े वितरित किए,वहीं दूसरी ओर ककरी की एकता महिला समितिने 30बुजुर्गों को कंबल वितरित किए।
दुधीचुआ क्षेत्र की संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण कुमार ने इस अवसर पर बच्चों को स्कुलआनेऔरमनलगाकरपढ़ाईकरने के लिए प्रेरितकिया एवं समय समय पर उन्हें यथा संभव मददमुहैया कराने का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर संगिनी महिला समिति से श्रीमति बुबु सरकार, श्रीमति छंदा लाहा, श्रीमति तरन्नुम खान, श्रीमति रितु वर्मा एवं श्रीमति मंजु सिंह उपस्थित थीं।
सर्दी से जरूरतमंदों को निजात दिलाने की दिशा मेंकदम उठाते हुए ककरीक्षेत्र की एकता महिला समिति नेअनपरा में 30 बुजुर्गों व महिलाओं में कंबल वितरित किया। इस अवसर पर एकता महिला समिती की अध्यक्षाश्रीमती अनिता गोडसे व सदस्याएं श्रीमती संध्या सिंह, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती रीना जैन, श्रीमती मनीषा कुमार, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती मीना पांडेय आदि उपस्थित रहीं।