बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए एनसीएल की महिला समितियों ने की पहल


सृष्टि महिला समिति ने बांटे 50 कम्बल तो सुरभि महिला समिति ने दिए 50 स्वेटर


 नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने शुक्रवार को क्षेत्र के समीप स्थित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, घरौली कला के बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए 50 कम्बलों का वितरण किया।   राज्य सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे इस विशेष केंद्र में सिंगरौली जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के आदिवासी एवं अनाथ बच्चे रहते हैं। इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरजा गोमास्ता ने सभी बच्चों से वार्ता कर बच्चों को ठण्ड के मौसम में विशेष सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया व केंद्र की हर संभव सहायता के लिए केंद्र के लिए स्टाफ को आश्वस्त किया। इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं भी उपस्थित रहीं। एक अन्य कार्यक्रम में अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति ने शनिवार को सेटेलाईट विद्यालय ग्राम कचनी मे पढ़ रहे बच्चों को 50 नग स्वेटर् वितरित किये।राज्य सरकार द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सभी को शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से सेटेलाईट विद्यलयो को प्रारम्भ किया गया था, जिसमें कक्षा पाँच तक के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं।  इस अवसर पर सुरभि  महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी ने सभी बच्चों से ठंड और गलन से बचने के लिए हमेशा गर्म कपड़े पहनकर रहने की सलाह दी तथा खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की बात भी कही।