बच्चो ने वाल  पेटिंग बनाकर शहरवासियो को दिया स्वच्छता का संदेश


वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारी एक ओर नगर पालिक निगम सिंगरौली जमीनी सफाई पे तत्पर दिखाई दे रही है वही दूसरी ओर जन भागीदारी को मद्देनजर रखते हुये शहर के अन्य एनजीओ के द्वारा भी वालेट्रली सेवा ली रही है। शहर के कुछ युवा संस्थाओ ने जैसे उन्नती सोसायटी ने वितगत दिवस 19 दिसम्बर 2019 को संत्र न्यायालय के दिवारो पर वाल पेटिंग कराकर  स्वच्छता का संदेश शहर वासियो को दिया गया।    वाल पेटिंग के द्वारा दिया जा रहा यह संदेश नगर के ग्यारह स्कूली बच्चो के द्वारा किया गया। जिसमें डीपीएस विन्ध्यनगर, डीपाल विन्ध्यनगर, डीएव्ही निगाही, शासकीय कन्या हाई स्कूल, इत्यादि ने विभिन्न कलाकृतियो द्वारा अपने अपने स्वच्छता संदेश को शहर वासियो को सहभागीता के लिए प्रेरित किया।   इस वाल पेटिंग के आयोजन में आयुक्त नगर निगम शिवेन्द्र सिंह ने सभी भाग ले रहे बच्चो को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। तथा भविष्य में स्वच्छता के ऐसे कार्यक्रम में बच्चे भाग लेते रहे, की अपेक्षा भी की एवं सभी शिक्षको जिनके नेतृत्व में बच्चो ने कुल ग्यारह दिवाल पेटिंग बनाकर न सिर्फ दिवारो को सजया बंल्कि वहा देखने वालो की भीड़ उमड़ सी गई। सभी शिक्षको को भी आयुक्त ने संम्मान पत्र देकर स्वच्छता पेटिंग में भाग लेने के लिए संम्मानित किया। साथ ही साथ पेटिंग आयोजन के व्यवस्थापक उन्नति सोसायटी को भी प्रेरित किया। एवं ऐसे कार्य करते रहने के लिए हौशलाफजाई की गई।